श्रंगेश्वर धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिए जाने को लेकर पर्यटन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
झकनावदा सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रंगेश्वरधाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर झकनावदा का प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल पहुंच कर मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री तपनजी भौमिक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि तीर्थ स्थल श्रंगेश्वर संपूर्ण मालवा-निमाड एवं आदिवासी अचंल के लोगों का प्रमुख तीर्थ स्थल है और यहा माही-मधुकन्या नदी के संगम स्थल व घाटी के ऊपर शिवजी का मन्दिर है ओर पंचमुखी हनुमान की प्राचीन प्रतिमा भी स्थित है चारो ओर कल-कल करती माही नदी ओर चारों ओर हरियाली का प्रकृति का सौंदर्य को निहारने बड़ी संख्या में भक्तगण श्रंगेश्वरधाम पर पहुंचते हैं ओर माही डेम बन जाने के कारण धाम के चारों ओर पानी भरा हुआ रहता है जिससे यहा का नजारा देखने लायक होता है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौैहान ने झकनावदा आगमन पर श्रंगेश्वर धाम पर घाट निर्माण के लिए 2 करोड़ की घोषणा की थी। इसी मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष से मुलाकात कर पर्यटन का दर्जा देने और तीर्थ स्थल के विकास की मांग की जिस पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ने तत्काल विकास राशि 5 लाख रुपए स्वीकृत की व अगले माह तीर्थ स्थल का दौरा कर पर्यटन का दर्जा एंव विकास के लिए और राशि स्वयं धाम पर पहुंचकर घोषणा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पत्रकार जितेन्द्र राठौड़, विकास जोशी आदि मौजूद थे।
क्षेत्र की जल समस्या दूर करने का दिया आश्वासन
झकनावदा व आसपास के क्षैत्र में गर्मी के दिनों में जल समस्या विकराल रूप ले लेता है, जिसके कारण क्षत्र के बाशिंदे को गम्भीर जल संकट का सामना करना पडता है। इस समय क्षेत्र का प्रमुख जलस्त्रोत माही नदी है। यहा से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग क्षैत्र में पानी का सप्लाई करता है। परन्तु दूरी अधिक होने के कारण क्षेत्र की जनता को पानी उपलब्ध नही हो पाता है। इसी समस्या को लेकर प्रतिनिध मण्डल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियन्ता जीएस डामोर से भोपाल में मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया गया। जिस पर प्रमुख अभियन्ता ने आश्वासन देते हुए कहा कि माही का पानी झकनावदा को मिलने में जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए जल्द ही एक टंकी का निर्माण किया जाएगा और जल सम्बधित सभी समस्याओं को में स्वयं झाबुआ के दोरे पर आकर हल करूंगा। उक्त आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियन्ता जीएस डामर ने दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.