शून्यकाल मे सांसद कांतिलाल भूरिया ने हिला दी संसद

0

झाबुआ Live डेस्क की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

KLB_PP_05

वरिष्ठ आदिवासी नेता , पूव॔ केंद्रीय मंत्री , पूव॔ पीसीसी चीफ एंव रतलाम सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” ने आज देश की राजधानी दिल्ली एंव लोकसभा को शून्यकाल के दौरान ” मध्यप्रदेश ” मे एसटी / एससी वग॔  के कर्मचारीयों के प्रमोशन रद्द करने के हाइकोर्ट के फैसले का मुद्दा उठाया ओर मध्यप्रदेश सरकार ओर संघ पर यह कहते हुऐ गंभीर आरोप लगाये कि संघ आरक्षण समाप्त करना चाहता है ओर मध्यप्रदेश सरकार संघ के उसी एजेंडे को आगे बढा रही है भूरिया ने लोकसभा मे कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हाइकोर्ट मे ठीक ढंग से मुकदमा ही नही लडा क्योकि उसे संघ के एजेंडे को कानूनी कवर लगाना था । झाबुआ Live से आज शाम चर्चा करते हुऐ भूरिया ने कहा कि आज उन्हें अपनी पार्टी का अच्छा समर्थन मिला है ओर कल वे नोटिस के जरिए प्रस्ताव लाकर सरकार , संघ ओर बीजेपी के आदिवासी विरोध को एक्सपोज करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.