झाबुआ। जिले में मलेरिया पीड़ितों में इजाफे के चलते कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में जिले के अति मलेरिया प्रभावित 399 ग्रामों की विशेष रैपीड फीवर सर्वे कार्ययोजना तैयार की गई है। जिनमें मेघनगर ब्लाक के 38, पेटलावद ब्लाक के 71, राणापुर ब्लाक के 76, कल्याणपुरा के 68, रामा के 85 तथा थांदला के 76 ग्राम को चयनित किया जाकर इन ग्रामों में माह अप्रैल, मई एवं जून में पाक्षिक सर्वे कार्य कराया जाना है। अप्रैल 2015 से सभी छः ब्लाकों के चिन्हित ग्रामों में विशेष रैपीड फीवर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता एवं आशा द्वारा घर-घर जाकर बुखार रोगियों की खोज कर बुखार रोगियों की रक्तपटी बनाई जा रही है। तथा मलेरिया पीडित पाए जाने पर उन्हंे मौके पर ही समूल उपचारित किया जा रहा है। साथ ही इस अभियान के साथ-साथ लार्वा सर्वे कार्य भी किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत कंटेनर का निरीक्षण किया जा रहा है। जिन कंटेनर में लार्वा पाया जाता है उन्हें खाली करवाया जा रहा है। साथ ही रुका हुआ पानी की निकासी एवं टेमोफाॅस भी डाला जाएगा। मलेरिया रोग से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार की संबंधित ग्रामों में चर्चा कर रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जन समुदाय को मलेरिया एवं डेंगु रोग से बचाव हेतु लोगों से अपील की है
Trending
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ