शिवगंगा की विशाल कावड़ यात्रा में बोले महेश शर्मा ‘प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया हमने प्रगति को क्या दिया 

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रगति ने हमें बहुत कुछ दिया है लेकिन हमने प्रगति को कुछ नहीं दिया है हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए धरती मां की रक्षा करना क्योंकि धरती को माता पार्वती कहा गया है गौ माता की रक्षा हमें करना होगी। उक्त उद्बोधन शिवगंगा के प्रमुख महेश शर्मा ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिंघेश्वर धाम से निकाली जा रही कावड़ यात्रा के दौरान झकनावदा गौशाला में धर्म सभा में दिए। धर्मसभा को संबोधित करते हुए महेश शर्मा ने कहा कि- श्रावण मास अवसर है प्रकृति के प्रति हमारे दायित्व पूर्ति का प्रकृति ने हमें इतना दिया है तो हमारे कर्तव्य है हम अपने सामथ्र्य को दोगुना वृद्धि करते हुए प्रकृति के प्रति हमारे ऋण की पूर्ति करें। इसे पौधारोपण द्वारा जल संरक्षण द्वारा प्रगति सहजने का भरपूर प्रयास करें तभी हमारा जीवन सफल होगा। इससे पहले शिवगंगा द्वारा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिंघेश्वर धाम से जल भरकर विशाल कावड़ यात्रा लेकर निकले।
कांवड़ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
सिंघेश्वर धाम से कावड़ यात्रा निकली ग्रामपंचायत भेरुपाडा पर सरपंच राधेलाल वसुनिया वसुनिया के नेतृत्व मेंकावड यात्राका स्वागत किया गया। झकनावदा में यात्रा प्रवेश पहुंचते ही ग्राम पंचायत झकनावदा पर कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ग्राम पंचायत झकनावदा निर्माण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड, पंच राधेश्याम जमादारी, राजा जगपालसिह झकनावदा, विकास जोशी, सचिव भीम सिंह कटारा, एफसी माली, दीपक राठौड़, गोलु, राजेश प्रजापत, अजय सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने कावड़ यात्रियों को फूलों की वर्षा और गुलाल लगाकर कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया उसके बाद जय कार्य के साथ कावड़ यात्रा पूरे नगर में घुमी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हेमेंद्र कुमार जोशी हरिराम पडियार प्रभु जी लछेटा राधेश्याम बेरागी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा कावड़ यात्रा को सफल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.