शिक्षा विभाग की लापरवाही से नहीं मिला शिक्षको को वेतन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
विकासखंड के 5 संकुलों में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन आज दिनांक तक नहीं मिला जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। विकासखंड में कुल 16 संकुल है जिसमें से इन 5 संकुल के साथ हमेशा भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है और वेतन नहीं डाला जाता है जिस कारण से शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के संकुल रायपुरिया, झकनावदा,बोलासा, बरवेट और जामली केंद्र पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही क्षेत्र के चपरासी, रसोइयन, स्वीपर आदि का वेतन पिछले 8 माह से नहीं निकाला गया जिस कारण से यह सभी भी परेशानी का सामना कर रहे है। इस संबंध में बीईओ शंकुतला शंखवार ने बताया कि अलाटमेंट के अभाव में 5 संकुलों में वेतन नहीं दे पाए है. इसके साथ रसोइयन, चपरासी, स्वीपर के वेतन के भी अलॉटमेंट नहीं है जिस कारण वेतन नहीं दे पा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.