शिक्षा में गुणवत्ता सुधार व सीखने -सिखाने के तरीकों का अध्ययन हेतु दल रवाना

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अजय मोदी की रिपोर्ट-
प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग म.प्र. भोपाल के अलीराजपुर भ्रमण में दिए गए निर्देशानुसार सोंडवा विकाश खण्ड के बीआरसी बीएसी जनशिक्षक एवं चयनित शिक्षकों के 37 सदस्सीय दल द्वारा शिक्षा में गुणवक्ता सुधार एवं सीखने सिखाने की समझ के लिए प्रा. वि. कागदीपुरा जिला धार के भ्रमण पर  15 अप्रैल रवाना हुआ।
दल 16 अप्रैल को प्रा. वि.कागदीपुरा में शाला अवलोकन कक्षागत टीएलएम का उपयोग करना एवं सीखने सीखाने के तरीकों का अध्ययन करेगे।
प्रा.वि.कागदीपुरा पढ़ाने के नये तरीको नवाचार के लिए म.प्र. प्रदेश में प्रशिद्ध हे। कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कागदीपुरा विद्यालय के फोटो को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था।यहाँ के शिक्षक शुभाष ठाकुर हॉल ही में शिक्षा में नवाचार के लिए राष्ट्रपति से पुरुस्कार प्राप्त कर चुके है।
सोंडवा विकास खण्ड के दल का प्रतिनिधित्व बीआरसी रामानुज शर्मा कर रहे हे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.