झाबुआ। जब तक समाज का गरीब तबका जागरूक नही होगा तब तक शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना मुश्किल है शासन ने करोडो रुपयो का फंड अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सुरक्षित किया है लेकिन जानकारी के अभाव मे गरीब वर्ग योजना का लाभ नही उठा पाता है ओर करोडो रुपया लेप्स हो जाता है।निगरानी समिति शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति पहुंचे इसके लिए देश भर मे सम्मेलन ओर मिटिंग आयोजित कर समाज के गरीब तबके को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं योजनाओं की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुस्लिम अल्पसंख्यक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि शिक्षा के अभाव में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) वर्ग शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता है।इसके लिए हमें शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना होगा। हम मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में सम्मेलन आयोजित कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं ओर योजनाओं की जानकारी के फोल्डर भी उपलब्ध करवा रहे हैं।शासन ने 17 हजार करोड से अधिक राशि अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए मंजुर की है इसके लाभ के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को आगे आना होगा।इस अवसर पर जहिर सैयद, कालम शेख, वसीम सैयद, करीम शेख, रिजवान खान, ओवेस अकील, सलमान बागवान, शाहरूख बागवान, नासिर बागवान, तोसीफ कुरैशी, एहसान सैयद, मोईन दाउद, सोयब खान, भुरू भाई, शादाब भाई आदि उपस्थित थे।
Trending
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ
- घर में सो रहे बालक को सांप ने कांटा, मौत
- आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने चलाई मुहिम
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर को मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
- स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बड़ी खट्टाली में विभिन्न संस्थाओ पर ध्वजा रोहण किया गया
- स्वतंत्रता दिवस आम्बुआ क्षेत्र में धूम धाम से मनाया
- निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा मजदूर गिरकर घायल हुआ