शासकीय भवन हुआ जर्जर, दे रहा हादसे को न्योता, असामाजिक तत्वों का अड्डा

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
जो भवन जर्जर अवस्था में खड़ा है उसे गिराने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि ऐसे भवनों को गिराया जा रहा है जो की उपयोगी है। ऐसा ही एक भवन ग्राम पंचायत सारंगी में है जो की पुराना बस स्टैंड के समीप है जहां लगातार आवगमन लगा रहता है। उस भवन की एक ओर की दीवार पूरी तरह से गिर चुकी है, उपरी हिस्सें के चद्दर गिरने की अवस्था में है। वर्षो पुराना स्कूल भवन जो की पूर्ण रूप से जर्जर है, जिसे लोगों ने मूत्रालय और शराब का अड्डा बना रखा है जहां एक ईंट का कालम भी पूरी तरह से झुक रहा है, किसी भी दिन तेज बारिश में कोई सा भी हिस्सा गिर सकता है, जिसमें जनहानि होने की संभावना है किंतु इस और शिक्षा विभाग का ध्यान ही नहीं है जहां यह जीर्णशीर्ण भवन है वहां ग्राम पंचायत भविष्य में कुछ नवीन निर्माण कर उसका सद्उपयोग कर सकती है। इस जर्जर भवन को गिराने की दिशा में न तो ग्राम पंचायत न शिक्षा विभाग ने कोई पहल की है। किसी दिन यह भवन गिरा तो कोई बड़ी दुर्घटना भी होगी। इस संबंध में तीन सूचना पत्र पीडब्ल्यूडी विभाग को भी दिए जा चुके है किंतु इसका भौतिक सत्यापन नहीं किया गया। इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच फुंदीबाई मेडा का कहना है कि हम इस भवन को गिराने के लिए तैयार है किंतु प्रशासनिक कार्रवाई से डरते है। इसकी अनुमति लिए बिना इसे हम नहीं गिरा सकते है। वास्तव में भवन जर्जर होकर दुर्घटना का कारण हो सकता है। एक बार पुन: हम इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.