झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया/दशरथ कटठा की रिपोर्ट-
नगर व अंचल में 15 अगस्त क¨ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कई बच्चे सुबह से तिरंगा हाथ मे लिए दिखाई दे रहे थे, कई वाहन¨ पर तिरंगे लहरा रहे थे व नगर के कई च©राह¨ पर राष्टभक्ती के गित¨ से नगर मे स्वतंत्रता दिवस का उल्लास नजर आ रहा था. नगर की लगभग सभी शैक्षणीक संस्थाओं से प्रभात फेरी निकाली गई ज¨ नगर के प्रमुख मागर्¨ से ह¨ती हुई मुख्य समार¨ह स्थल दशहरा मैदान पंहुची जंहा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाबर ने झंडावंदन किया. तत्पश्चात स्कूली छात्राओ ने राष्ट्रगीत की प्रस्तुती दी व मध्यप्रदेश गान गाया गया. स्थानीय पुलिस थाना की टीम द्वारा परेड कर सलामी दी गई. पश्चात देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात हुई. नगर परिषद अध्यक्ष ज्य¨ति नटवर बामनिया द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई. जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशीला भाबर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर मंच पर श्री पुरूषोत्तम प्रजापत, राजू डामोर, तहसीलदार, श्री के.एस.गौतम, सीईओ नायक, थाना प्रभारी एल.एल.भाटी भी मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन बी.ई.ओ. तथा आभार नगर परिषद् सी.एम.ओ. द्वारा व्यक्त किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम – द¨ वगर्¨ मे विभक्त उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम मे माध्यमिक स्तर पर 6 व हायर सेकेंडरी स्तर पर नगर के 3 विद्यालय¨ द्वारा भाग लिया गया. सभी प्रस्तुतियां एक से बढकर एक रही. हजार¨ की संख्या में म©जूद दर्शकों ने अपनी तालियों की गूंज से बच्चों की देशभक्ति की अनुम¨दना की. द¨न¨ वगर्¨ मे विजेताओं क¨ प्रथम, द्वितीय व तृतिय के साथ सांत्वना पुरूस्कार भी जनपद पंचायत द्वारा दिए गए. वंही प्रतिय¨गिता से हटकर उत्कृष्ट विद्यालय के आजाद ग्रुप द्वारा क्षेत्र के परम्परागत ल¨क नृत्य के रूप मे मांदल की थाप पर मनम¨हक प्रस्तुती भी दी. इस इवसर पर नगर परिषद पार्षदगण, जनप्रतिनिधि., पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकगण तथा विद्यालयीन स्टाफ, विभिन्न विभाग¨ के अधिकारी, कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।
यंहा भी लहराया तिरंगा– नगर के सभी शासकीय कार्यालय¨ पर झंडावंदन हुआ, नगर परिषद कार्यालय पर सीएमओ प्रभु पाटीदार, बस स्टेण्ड पर पार्षद आनंदी पडियार, आजाद च©क पर नगर परिषद अध्यक्ष ज्य¨ति नटवर बामनिया, जनपद पंचायत पर अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाबर, राम दल अखाडे पर पुरूष¨त्तम प्रजापती, सुराणा कंपाउंड मे पुरणमल जैन, पुलिस थाना में थाना प्रभारी एलएल भाटी, बीईओ. कार्यालय पर नायक तहसील कार्यालय पर तहसीलदार केएस गोतम, महिला बाल विकास पर वर्षा चोहान, श्रम कल्याण कोशल उन्नय केन्द्र पर जयंत सिंघल, बीआरसी पर निर्मल त्रिपाठी, पत्रकार संघ कार्यालय पर समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन (पप्पु भैया) विपणन सहकारी संस्था संजय श्रीवास, अन्नपुर्णा भंडार पर मेहता, रेलवे स्टेशन, जी.आर.पी, आरपीएफ, दारूउलुम सहित एंव सभी शैक्षणिक संस्थाओ पर संस्था प्रमुख द्वारा झंडावंदन किया गया। कई स्कूलों मे बच्च¨ क¨ मध्यान्ह भ¨जन मे खीर-पूड़ी मिलने पर अलग उत्साह नजर आया. सभी शैक्षणिक संस्थाओं मे नगर परिषद की ओर से मिठाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्थानीय शंकर मंदिर मे पिछले कई महीनों से मानव सेवा पुण्यार्थ समिति द्वारा संचालीत ‘राम र¨टी अणु दरबार‘ मे भी निराश्रितों क¨ विशिष्ट भ¨जन करवाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर यंहा भी नगर परिषद द्वारा ही मिठाई का वितरण भी किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में किया झंडा वंदन – मेघनगर विकासखंड के ग्राम चेनपुरा में सरपंच रमीला भाबर, छायन जिवनलाल, काजली डुंगरी रीना राकेश भूरिया, डुंडका प्रताप ताहेड़, रंभापुर बाबु गणावा, इटावा दलशुगा, बावड़ी, सुजलाल, मालखंडवी रामचंदर, पंचपिपलिया मांगुभाई, खालखंडवी बदिया भाई, गुजरपाड़ा मीठु कतिजा, हात्यादेली दल्ला वुसनिया, झापादरा बालुभाई, खच्चरटोड़ी सुमी प्रदीप गणावा, छोटा घोसलिया मानसिंग भूरिया, बड़ा घोसलिया गब्बु भूरिया, बेड़ावली तेरसिंह मचार, जामनिया वसना डामोर सहित सभी सरपंचो द्वार पंचायत भवन पर झण्डा वंदन कर राष्ट्रीय हर्षो उल्लास से मनाया गया।