शादी के नाम पर झांसा देकर ऐंठे 1 लाख 20 हजार, दुल्हन भी हुई गायब

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शादी के नाम पर झांसा देकर पैसे ऐंठने के कई मामले इन दिनों सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला पेटलावद तहसील के ग्राम बाछीखेड़ा का भी है जहां के धर्मराज पिता बगदीराम के साथ युवती की शादी कराने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रूपए नकद और जेवरात की धोखाधड़ी की गई। शादी के एक माह बाद युवती गायब हुई जिसकी शिकायत धर्मराज के द्वारा पुलिस चौकी सारंगी से लेकर जनसुनवाई तक कर दी किंतु उन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। पुलिस कहना है कि ये इनका आपसी विवाद है समझौता भी हुआ है किंतु पैसों की मांग की जा रही है।
क्या है मामला-
बाछीखेड़ा निवासी धर्मराज अपनी बहन के साथ रहता है, उसकी पत्नी का स्वर्गवास पूर्व में हो गया और वह नि:संतान होने से तथा घर में खेती बाड़ी का काम देखने के लिए शादी करना चाहता था, तो उसके पहचान के जगदीश जायसवाल से कहा की कोई महिला या विधवा महिला हो तो शादी करना चाहता हूं। जगदीश ने आश्वासन दिया की मैं तेरी शादी करवा दूंगा, मेरे उन लोगों से पहचान है जो नातरा या शादी ब्याह करवाते है। जगदीश के कहने पर धर्मराज पहले बड़वानी और अंजड महिला देखने गया किंतु वहां कुछ मामला नहीं जमा। इसके बाद जगदीश ने धर्मराज का मोबाइल नंबर लिया और कहा कि कोई दूसरी महिला मिलेगी तो बात करूंगा। इसके बाद 5 मार्च 2017 को जगदीश ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि मेरे घर में एक महिला और उसका भाई आया है तुम देख लो। इसके बाद जगदीश के गांव भमती गया जहां पर चिकलदा निवासी संजय और उसकी बहन अनिता से परिचय करवाया। इस दरमियान धर्मराज की बहन व गांव के पूर्व सरपंच भी उसके साथ गए। बातचीत हो गई और शादी के लिए 2 लाख रूपए की मांग की गई लेकिन धर्मराज ने मना बोल दिया इतने पैसे मेरे पास नहीं है। फिर धर्मराज ने उनको 90 हजार रूपए दिए। जगदीश और संजय ने कहा यह कम पड़ते है। 30 हजार रूपए बाद में और दे देना, 1 लाख 20 हजार रूपए में नातरे व शादी की बात तय हुई जिसका स्टाम्प भी निकाला गया, जिसके बाद शादी हुई।
एक माह बाद ले गए-
मैं और अनिता एक माह तक पति-पत्नी के रूप में रहे इसके बाद विपक्षीगण द्वारा षड्यंत्र करते हुए अनिता को मेरे घर मे रखी चांदी की रकम-सोने की रकम और घर में रखे 25 हजार रूपए लेकर रात में फरार हो गए। इस संबंध में जगदीश को सूचना दी तो उसने कहा दो-चार दिन में अनिता को लेकर आ जाएगा किंतु वह नहीं लौटी। इसके बाद धर्मराज ने 9 नवंबर 2017 को पुलिस चौकी सारंगी में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो धर्मराज ने पेटलावद पुलिस थाने में, एसडीओपी आफिस में और जनसुनवाई में भी शिकायत की गई किंतु कोई निराकरण नहीं हुआ। धर्मराज की मांग है कि मेरे 1 लाख 20 हजार रूपए नातरे के और मेरे घर से जो सोने व चांदी के आभूषण और 25 हजार रूपए नगद ले गए है वे दिलवाएं जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। धर्मराज ने बताया कि यह घटना केवल मेरे साथ ही नहीं अन्य कई लोगों के साथ भी हो चुकी है। पिटोल क्षेत्र में भी इन लोगों के द्वारा इस प्रकार का कार्य किया गया है। पुलिस से इस संबंध में चर्चा की गई तो उनका कहना है कि आपस में बिठाकर समझाने का भी प्रयास किया गया किंतु समझौता नहीं हुआ अब आगे इन लोगों को जो भी कार्रवाई करना वह करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.