शनिवार को नौगांवा पहुंची सरकार ओर जनप्रतिनिधि ; महेश पटेल ने की शुरुवात तो देर शाम कर सभी पहुंचे

0

रितेश गुप्ता / लवनेश गिरी गोस्वामी

गुजरात के मोरबी मे हैवानियत का शिकार हुई झाबुआ के नोगांवा निवासी 7 वर्षीय आदिवासी बेटी को न्याय दिलाने ओर परिवार की सहायता करने के अभियान मे शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहा ..आज दोपहर मे सबसे पहले अलीराजपुर से महेश पटेल पहुंचे ओर पीडित परिवार को ₹ 25 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर सभी से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मामले मे बेटी ओर परिवार को न्याय देने की मांग की .. इसके दो घंटे बाद सरकार नोगांवा पहुंची ..सरकार के प्रतिनिधि के रूप मे खुद एसपी आशुतोष गुप्ता ओर कलेक्टर रोहित सिंह पहुंचे ..दोनो अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारी भी मोजूद थे ..प्रशाशन ने मृतक बेटी के परिवार को रुपये 4 लाख की आर्थिक मदद की सुचना दी जो राज्य सरकार की ओर से दी जायेगी .. साथ ही प्रशाशन ने पीडिता के घर तक CC रोड ; कुंआ या बोरिंग ; बंदूक लायसेंस ओर लायसेंस के बाद जिले मे कही गार्ड की नोकरी दिलवाने का आश्वासन दिया ..साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी परिवार को देने का आश्वासन दिया गया ..कलेक्टर ओर एसपी के बाद सांसद गुमानसिंह डामोर ओर बीजेपी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक भी नौगांवा पहुंचे ओर पीडित परिवार को ढांढस बंधाकर अपनी ओर से ₹ 35 हजार की नकद मदद दी ..साथ ही तत्काल 3 दिन के भीतर बिजली ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश भी अधिकारियो को दिया ..देर शाम पीडित परिवार से मिलने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ओर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ओर थादंला विधायक वीरसिंह भूरिया भी पहुंचे ओर पीडित परिवार को ढाढस बंधाकर सरकारो से मदद का आश्वासन दिया ..इसके पहले जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष संजय भाबर भी पीडित परिवार को ढांढस बनाने पहुंचे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.