व्यापारी प्रीमियर लीग जीतकर राज राइडर्स बना विजेता

0

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ द्वारा पांच दिनी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा को आयोजन संपन्न हुआ। व्यापारी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला देखने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर जमा हुआ।
वाहिद ने खेली शतकीय पारी
सत्कार सुपर एवं राज राइडर्स के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए राज राइडर्स की टीम ने वाहिद के 107 रन और कप्तान अजय राज के शतक की मदद से 10 ओवर में 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था जिसका पीछा करते हुए सत्कार सुपरकिंग मात्र 129 रन ही बना पाई। राज राईडर्स ने यह मैच 86 रनों से जीत लिया। वाहिद को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरा सेमी फाइनल फुटविट फाईटर एवं केशव लायंस के बीच खेला गया। फुटविट के 102 रनों के जवाब मे केशव लायन ने 7 ओवरों में ही 103 रन बना कर मैच को जीत लिया। हरीश सोनी को मैन आफ दी मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला राज राइडर्स एवं केशव लायंस के बीच खेला गया जिसमे पहले बैटिंग करते हुए राज राईडर्स ने 10 ओवर में 198 रनों का पहाड वाला स्कोर खड़ा कर दिया था जिसे केशव लायन नही बना पाया। और 101 रनों से राज राइडर्स ने व्यापारी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता का खिताब अर्जित किया। विजेता टीम के कप्तान अजय पुरोहित एवं उनकी टीम को 21 हजार रुपए एवं ट्रॅाफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उपविजेता केशव लायन के कप्तान मयंक रूनवाल एवं टीम को 11 हजार रूपये नगर एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। फायनल मुकाबले के पूर्व राम नवमी के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर भारत माता की आरती का आयोजन सकल व्यापारी संघ द्वारा किया गया जिसमे हजारों की संख्या में खड़े होकर लोगों ने भारत माता की आरती उतारी। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना कायम करने की भावना से किया गया।
यह रहे मौजूद
समापन समारोह में नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, संजय शाह, दीपक माहेश्वरी, प्रमोद भंडारी, मुकेश जैन, भरत बाबेल, नीतिन साकी, अमीत जैन, पंकज जैन, अशोकसिंह राठौर, रमेश डोसी सहित बडी संख्या में अतिथि मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह में मैन ऑफ दी मैच एवं मैन ऑफ दी सीरिज का खिताब वाहिद शेख को दिया गया। बेस्ट बालर मनीष काठेड, बेस्ट फिल्डर निखित चौहान, श्रेष्ठ आल रांउडर हरीश सोनी को चुना गया। बैस्ट कैच का पुरस्कार विजेन्द्र चौहान को प्रदान किया गया। प्रत्येक अलग अलग ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी राहुल कटारा, पिंटू पोरवाल, विजय बुन्देला एवं वाहिद शेख को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम मे उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाली पीटीआई की टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मन्नु क्लब के सभी खिलाडिय़ों को पीच निर्माण एवं पूरे समय सेवाएं देने के कारण 4 बल्ले और गेंद भेंट कर पुरस्कृत किया गया। नगर के उभरते हुए युवा क्रिकेटर जिन्होंने पिछले दिनों अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में उज्जैन में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया था। रजत प्रसाद सिक्का का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सकल व्यापारी संघ ने किया। संचालन पंकज जैन मोगरा ने तथा आभार प्रदर्शन कमलेश पटेल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.