व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस ने किया 16 को नगर बंद का आव्हान

0

vyapam-scandalझाबुआ डेस्क। व्यापम के जरिये राज्य में संविदा शिक्षक वर्ग, आरक्षक भर्ती, पीएमटी, प्री पीजी, एमपीपीएससी, आबकारी आरक्षक परीक्षा एवं कनिश्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं वनरक्षक, परिवहन आरक्षक भर्ती सहित विभिन्न परीक्षाओं में कथित तौर पर बड़ी धनराशि लेकर अपात्र लोगों को नौकरियां दिलवाई गई। भाजपा सरकार द्वारा व्यापमं घोटाले की व अन्य भर्तियों की जांच एसआईटी एवं एसटीएफ से कराई जा रही थी जो सही व निष्पक्ष रूप से तह तक नहीं पहुंच पा रही है। वही इस घोटाले में लगभग 51 लोगों की संदिग्ध मौतें हुई है इससे साफ जाहिर होता है कि पूरी तौर पर भाजपा सरकार एवं मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चोहान की इसमें संलिप्तता है। पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने कहा कि इस महाघोटाले के शिकार युवाओं एवं परिवारों के अधिकारों की लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने व निगरानी संस्थाओं को भी जांच के दायरे में लेने तथा संदिग्ध 51 मौतों के हत्यारों, सोदागरों को कानून के दायरे में लेने और इस महाघोटाले को उजागर करने के उद्देश्य को लेकर कांग्रेस ने संपूर्ण मध्यप्रदेष में बंद का आव्हान किया है। नगर तथा जिले के व्यापारियों से आग्रह है कि वे 16 जुलाई गुरुवार को इस महा बंद अभियान में अपने प्रतिष्ठान बंद रख इसे सफल बनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.