झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट।
रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र स्व. दिलीपसिंहजी भूरिया के स्वर्गवास के बाद खाली हो गई है। जिसके चलते लोकसभा का उपचुनाव जल्द ही होना है। कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है। इस कड़ी में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजियसिंह के पुत्र जयवर्धनसिंह मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी रघु परमार, संजयसिंह आदि बामनिया पहुंचकर ब्लाॅक की बैठक ली और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने की कोशिश की। बैठक को भूरिया ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार ओर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया भूरिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोजगार ग्यारंटी का रूपया भेजना बंद कर दिया। देश का प्रधानमंत्री चुनाव के पहले कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं। ऐसे अच्छे दिन आए कि किसानों के फसल के भाव घटे और आलू-प्याज आसमान छू रहे है। गरीब की थाली से दाल भी दूर होती जा रही है। प्रदेश का मुख्यमंत्री जगह-जगह अपने आप को मामा-मामा कहता फिरता है लेकिन मामा के राज में भांजिया ही सुरक्षित नहीं है। अब तो नया नारा आ रहा है कि ‘व्यापम‘ के खेल में मामा-मामी जेल में। वहीं कार्यकर्ताओं को उत्साह भरते हुए भूरिया यह कहने से भी नहीं चुके कि मैं अकेला कांतिलाल भूरिया नहीं हूं तुम सब कांतिलाल भूरिया हो। बैठक में कही न कही अपने लिए लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांग लिए। बैठक को जयवर्धनसिंह, रघु परमार, कलावती भूरिया, वालसिंह मेड़ा ने भी संबोधित किया। संचालन कांग्रेस जिला महामंत्री सलीम शेख ने किया। आभार सुभाष मांडोत ने माना।