झाबुआ । पिछले एक डेढ़ से अधिक समय से स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी में विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते वॉल्टेज की समस्या से रहवासी काफी परेशानियां झेल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से तो प्रतिदिन विवेकानंनद कॉलोनी में उमापति महादेव मंदिर की गली में शाम ढलते ही वॉल्टेज एक दम कम हो जाता है और बिजली चली जाती है, जिसके लिये बार बार विद्युत मंडल को फोन लगाया जाने के बाद भी घंटों तक लाइन चालू नहीं हो पाती है। वॉल्टेज के बहुत ही कम आने की वजह से भीषण गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों एवं विशेषकर वृद्धजनों एवं बीमारों को गर्मी एवं उमस के कारण त्रास उठाना रोज की नियति बन चुका है बिजली विभाग को फोन करने के बाद भी इस कॉलोनी में वॉल्टेज की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है, जिसे लेकर विवेकानंद कॉलोनी के सभी रहवासियों की ओर से मंगलवार जनसुनवाई में राजेन्द्र सोनी, मोहनलाल व्यास, मधुसुदन शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी को आवेदन प्रस्तुत कर बिजली के वॉल्टेज की समस्या का निराकरण करने की मांग की। आवेदन में बताया कि सिंगल फेस बिजली लाइन होने के कारण पिछले कई बरसें से कम वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। जनसुनवाई मे आवेदन देकर बिजली विभाग को इस कॉलोनी में पाचं तार वाले थ्री फेस लाइन डालकर इस समस्या का स्थाई निदान करने की मांगी। जिपं सीईओ चौध्री ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत मंडल के डीई को निर्देश दिया कि तीन दिवस में विवेकानंद कालोनी की वॉल्टेज समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
Trending
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण