झाबुआ । पिछले एक डेढ़ से अधिक समय से स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी में विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते वॉल्टेज की समस्या से रहवासी काफी परेशानियां झेल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से तो प्रतिदिन विवेकानंनद कॉलोनी में उमापति महादेव मंदिर की गली में शाम ढलते ही वॉल्टेज एक दम कम हो जाता है और बिजली चली जाती है, जिसके लिये बार बार विद्युत मंडल को फोन लगाया जाने के बाद भी घंटों तक लाइन चालू नहीं हो पाती है। वॉल्टेज के बहुत ही कम आने की वजह से भीषण गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों एवं विशेषकर वृद्धजनों एवं बीमारों को गर्मी एवं उमस के कारण त्रास उठाना रोज की नियति बन चुका है बिजली विभाग को फोन करने के बाद भी इस कॉलोनी में वॉल्टेज की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है, जिसे लेकर विवेकानंद कॉलोनी के सभी रहवासियों की ओर से मंगलवार जनसुनवाई में राजेन्द्र सोनी, मोहनलाल व्यास, मधुसुदन शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी को आवेदन प्रस्तुत कर बिजली के वॉल्टेज की समस्या का निराकरण करने की मांग की। आवेदन में बताया कि सिंगल फेस बिजली लाइन होने के कारण पिछले कई बरसें से कम वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। जनसुनवाई मे आवेदन देकर बिजली विभाग को इस कॉलोनी में पाचं तार वाले थ्री फेस लाइन डालकर इस समस्या का स्थाई निदान करने की मांगी। जिपं सीईओ चौध्री ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत मंडल के डीई को निर्देश दिया कि तीन दिवस में विवेकानंद कालोनी की वॉल्टेज समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
Trending
- लोक शिक्षण संचालनालय की टीम ने किया पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला का अवलोकन
- जर्जर पुल पर नो एंट्री: आलीराजपुर-मथवाड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
- 9वाँ वार्षिक समारोह की भव्य शुरुआत, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, वेशभूषा के साथ निकाली कलश यात्रा
- एनएच निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, चार गुना मुआवजे की मांग
- पेसा एक्ट के तहत मथना गांव में खदान प्रस्ताव का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- बरझर पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान
- आईटीआई जोबट में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन
- तहसीलदार ने ग्राम धोरट में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया
- युवा दिवस पर युवा रक्तदान समिति छकतला ने रक्तदान शिविर लगाया, 61 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
- झाबुआ में होगा ब्रह्म ज्ञान आत्म कल्याण शिविर, आमंत्रण पत्रिका का विमोचन, घर-घर जाकर देंगे कार्यक्रम का न्योता