झाबुआ । पिछले एक डेढ़ से अधिक समय से स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी में विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते वॉल्टेज की समस्या से रहवासी काफी परेशानियां झेल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से तो प्रतिदिन विवेकानंनद कॉलोनी में उमापति महादेव मंदिर की गली में शाम ढलते ही वॉल्टेज एक दम कम हो जाता है और बिजली चली जाती है, जिसके लिये बार बार विद्युत मंडल को फोन लगाया जाने के बाद भी घंटों तक लाइन चालू नहीं हो पाती है। वॉल्टेज के बहुत ही कम आने की वजह से भीषण गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों एवं विशेषकर वृद्धजनों एवं बीमारों को गर्मी एवं उमस के कारण त्रास उठाना रोज की नियति बन चुका है बिजली विभाग को फोन करने के बाद भी इस कॉलोनी में वॉल्टेज की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है, जिसे लेकर विवेकानंद कॉलोनी के सभी रहवासियों की ओर से मंगलवार जनसुनवाई में राजेन्द्र सोनी, मोहनलाल व्यास, मधुसुदन शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी को आवेदन प्रस्तुत कर बिजली के वॉल्टेज की समस्या का निराकरण करने की मांग की। आवेदन में बताया कि सिंगल फेस बिजली लाइन होने के कारण पिछले कई बरसें से कम वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। जनसुनवाई मे आवेदन देकर बिजली विभाग को इस कॉलोनी में पाचं तार वाले थ्री फेस लाइन डालकर इस समस्या का स्थाई निदान करने की मांगी। जिपं सीईओ चौध्री ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत मंडल के डीई को निर्देश दिया कि तीन दिवस में विवेकानंद कालोनी की वॉल्टेज समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण