विश्व मानवता दिवस पर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल पेश;  ट्रेन से गिरे एक महिला व दो बच्चों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

 रेलवे खंड दाहोद मेघनगर के बीच देहरादून एक्सप्रेस से एक महिला ओर 2 बच्चे के गिरने की सूचना के बाद मेघनगर सिटी पुलिस ओर रेलवे पुलिस मोके पर पहुची ओर बच्चो तथा महिला की नाजुक हालत को देखते हुए, सिटी पुलिस द्वारा पुलिस वाहन से मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां से महिला कुसुम पति नरेश पडवाल निवासी राझेडा गुजरात मायका बेड़ावली का है तथा उसके पिता रमेश दातला के रूप में हुई है तथा उसके दोनों बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हे झाबुआ रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघनगर के समीप और नाहरगढ़ व मेघनगर के बीच रेलवे पोल क्रमांक 569/16 में बांद्रा ट्रानिनल से देहरादून की ओर जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस 19019 से एक महिला दो छोटे बच्चों को गिरने की सूचना गेनमैन ने संबंधित अधिकारी को दी। घटना की सूचना के बाद आरपीएफ पुलिस व मेघनगर पुलिस मौके पर पहुची तथा ट्रेन से गिरने वालों मां व दोनों बच्चों हालत को देखकर तत्काल सिटी पुलिस वाहन से मेघनगर अस्पताल लाया गया तीनों को जहां से जिला अस्पताल मे रेफर किया गया है, जहां पर इलाज के दौरान बालक भाविक पड़वाल व बालिका चारूल पड़वाल की मौत हो गई। फिलहाल ट्रेन से गिरने वाले बच्चों व महिला की पहचान नहीं हो पाई है महिला की उम्र करीब 25 वर्ष है तथा बच्चों की उम्र जिसमे बालक की उम्र 4 एवर्ष बालिका की उम्र 5 वर्ष के करीब है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.