विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली में जमकर थिरके युवा

0

1झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
विश्व आदिवासी दिवस पर पेटलावद में अजाक्स अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले एक विशाल रैली निकली, जिसमे बड़ी संख्या में युवा वर्ग डीजे की धुन पर थिरकते हुए निकले। आदिवासी समाज में जन जागृति को और समाज को एकजुट कर एकता लाने के उद्देश्य से बरसते पानी में एक बड़ी सभा का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पर किया गया। सभा स्थल पर अतिथियों ने बाबा साहब, टंट्या भील और दिवंगत सांसद दिलीपसिंह भूरिया के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में सभा को समाज के प्रदेश सचिव लक्ष्मणसिंह डिंडोर, पेटलावद ब्लाक अध्यक्ष कैलाश वसुनिया, केरम चौहान, पूर्व विधायक वालसिंह मेड़, विष्णु कमलकर, देवेन्द्र भाबर, प्रकाश डामर, डॉ सुरेश कटारा, डॉ कतीजा, योगेन्द्र प्रसाद, शंकर मेहसन, रतन डिंडोर, पवन मईड़ा, मुकेश सिंगाड़, नारायन गेहलोत,पवन खराड़ी, प्रीतम मईड़ा समेत समाज के बड़ी संख्या में महिलाए और पुरुष मौजूद थे। संचालन नानुराम गामड़ ने किया।
श्रदासुमन अर्पित किए
स्कूल मैदान से निकली इस रैली में शामिल जनसमुदाय ने नया बस स्टैंड पर श्रद्धाजंलि स्मारक पर और गांधी चौक पर गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.