विशाल भजन संध्या व कलाजी संप्रदाय का संत समागम 28 जनवरी को पारा में

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-yyपरम श्रेष्ठ श्रद्धावंत कृष्णा कल्याण भक्तजनों का मालवा अंचल की धर्मधरा पारा नगरीय में मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव एंड पार्टी चित्तौडग़ढ़ वाले के द्वारा विशाल भजन संध्या का प्रस्तुतिकरण होना है जिनके द्वारा महाराणा प्रताप कठे हैं कि रचिता एवं गायक प्रसिद्ध है। उक्त आयोजन कलाजी राठौड़ एवं गातरोडिया सरकार के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के वागड़, मेवाड़, मारवड़ एवं मालवा क्षेत्र के सम्मानीय गादिपतियों का भी समागम होगा। उक्त आयोजन 28 जनवरी शनिवार की संध्या 7.30 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा। यह कार्यक्रम बस स्टैंड पारा में आयोजित किया जाएगा।
जुटेंगे बड़ी तादाद में भक्तजन-
कलाजी धाम शक्तिपीठ झाबुआ-नागेश्वर धाम थांदला से जुड़े कई धर्मावलंबी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे जिसमें अलीराजपुर, जोबट, नानपुर, पेटलावद, उज्जैन, इंदौर, धार, थांदला, मेघनगर आदि स्थानों लोग जुटेंगे।
यह होंगे अतिथिगण –
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कलाजी संप्रदाय भीमसिंह चौहान, विशेष अतिथि जिला सीईओ अनुराग चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, वरिष्ठ महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ पीएन यादव, विधायक पेटलावद निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, अति विशिष्ट आमंत्रित अतिथि ठाकुर शंभुसिंह राठौर मुख्य गादिपति रणेलाधाम, महंत प्रेमशंकर शर्मा मुख्य गादपति चित्तौडग़ढ़, संत नारायण गुरुजी गादिपति नागेश्वर धाम थांदला, महंत मोहनलाल शर्मा गदिपति वीरपुरा, श्री फलाहरी महाराज कल्याण गातरोड़धाम सेमारी। उक्त कार्यक्रम के सूत्रधार महंत संतोषसिंह गेहलोत गादीपति कलाजी धाम शक्तिपीठ झाबुआ। यह कार्यक्रम पारा नगर की सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव समिति की ओर से किया जा रहा है। आयोजन समिति ने समस्त धर्मावलंबियों से अपील की है कि कार्यक्रम में परिजनों समेत पहुंचकर धर्मलाभ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.