विवाद के बाद एमपीपीएससी ने सेट-सी के भील जनजाति से संबंधित सभी पांच सवाल विलोपित कर मूल्यांकन से बाहर किए

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया, एडिटर इन चीफ
लगातार कड़े विरोध के बाद अंतत: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को झुकना पडा है और सेट-सी में विगत 12 जनवरी की प्रारंभिक परीक्षा में भील जनजाति का गद्यांश देकर पूछे गए सवाल नंबर 96, 97, 98, 99 एवं 100 को विलोपित करते हुए मूल्यांकन से हटाने का आदेश आज देना पड़ा है। आयोग की वेबसाइट पर आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से प्रश्नों के विलोपन का आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि इस प्रश्न पत्र के गद्यांश में देश एवं प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति भील जनजाति को आपराधिक प्रवृत्ति का करार देकर आपत्तिजनक एवं अपमानजनक मिथक लिखे गए थे जिसको लेकर पूरे प्रदेश में तीव्र प्रतिक्रिया कांग्रेस-भाजपा, जयस एवं विभिन्न संगठनों की ओर से सामने आई थी। आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने के साथ-साथ इन पांचों प्रश्नों को विलोपित करने की मांग की थी। वहीं भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर ने इसके लिए कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। आयोग के दफ्तर का भी घेराव हुआ था, तो अलीराजपुर समेत जगह-जगह मुख्यमंत्री के पुतले भी जलाए गए थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.