विवादों में फंसा महिला का शव लगातार होती रही शव की अवमानना

0

झाबुआ लाइव –
ग्राम कालीघाटी की एक महिला माया पति हेमसिंह गरवाल ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा पी ली जिसका निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका माया के पिता पेमा मेड़ा निवासी भेरूपाड़ा ने बताया कि उन्हें आज सुबह पता चला कि उनकी बेटी ने जहर पी लिया है। अब उसने कीटनाशक दवा क्यों पोस्टमार्टम आखिर ऐसा क्या कारण था? इन सब सवालों की जांच मार्ग कायम कर पुलिस कर रही है। शवों का पीएम होना बाकी फिलहाल अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया शव कल रात से पोस्टमार्टम रूम में रखा हुआ है। मृतका के परिजन कल रात से ही पीएम रूम के बाहर बैठे है। वहीं माया के पियर पक्ष के लोग धीरे-धीरे एकत्रित होने लगे हैं तथा उनका आरोप है कि उनकी बेटी को चिकित्सालय में किसने भर्ती करवाया तथा उसकी मौत के बाद पोस्टमार्टम रुम में रखकर गए लोगों को लाया जाए, तभी वह लाश ले जाएंगे। इन सबके बीच महिला का शव कल रात से ही पोस्मार्टम रूम में रखा हुआ है और शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। समाचार लिखे जाने तक महिला के शव की अवमानना की जा रही थी। वही अब पुलिस के लिए के लिए यह जांच का विषय है कि महिला ने आखिरकार कीटनाशक क्यों पी लिया तथा मृतका माया की मौत के बाद उसके ससुराल वाले लाश को लावारिस अवस्था में छोडक़र क्यों भाग निकले? समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजनों समेत तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.