झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- सोने पर एक्साइज डयूटी के विरोध में नगर के सर्राफा व्यावसायियों ने शनि मंदिर पर धरना देकर वित्त मंत्री अरूण जेटली की सदबुद्धि के लिये हवन किया। सराफा एसोसिएशन के भारत बंद के आव्हान पर तहसील स्तरीय सराफा एसोसिएशन द्वारा सराफा बाजार बंद रखा गया। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कटकानी ने बताया कि तहसील के सभी सर्राफा व्यवसायी एकत्रित होकर शनि मंदिर परिसर में धरने पर बैठे। सर्राफा एसोसिऐशन के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि सोने पर एक्साईज डयूटी हटाने की मांग को लेकर लंबे समय से चल रही सराफा व्यवसाईयों की हडताल को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि सराफा व्यवसायी केन्द्र सरकार से यही उम्मीद लगये बैठे है कि जो कानून सर्राफा व्यवसाइयों के लिए हितकार नही है उसे वापस लेकर उक्त कारोबार से जुड़े लाखों व्यवसाइयों एवं उनके परिजनों को राहत प्रदान करे।इस अवसर पर शनि मंदिर परिसर में एक सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया एवं यज्ञ की आहूतियों के द्वारा यह प्रार्थनाएं की गई कि केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली को सदबुद्धि प्राप्त हो ताकि वे इस कानून को वापस लेकर सराफा व्यवसाय को जटील कानून प्रक्रिया में न धकेले एवं उन्हे निर्भय होकर अपना व्यवसाय करने का अवसर दे।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण