विजिलेंस की टीम ने मकान में से लाखों की अवैध शराब के जखीरे के साथ 11 बाइक-एक जीप को किया जब्त, चार आरोपी पुलिस हिरासत में

0

राजेंद्र शर्मा, दाहोद ब्यूरो चीफ
दाहोद तहसील के डूगरा गांव में एक मकान के आगे खुली जगह में आज सवेरे स्टेट मॉनिटरिंग सेल गांधीनगर (विजिलेंस) की टीम ने खुफिया जानकारी के तहत छापेमारी कर 4 लाख 45हजार 680 रुपए की 3775 (बॉटल) विदेशी शराब बियर के जखीरे के साथ एक पिकअप तथा 11 मोटरसाइकिल के साथ कुल 14 लाख 26 हजार 580 रुपए के माल के साथ एक महिला समेत चार व्यक्तियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी अनुसार स्टेट मॉनिटरिंग सेल गांधीनगर (विजिलेंस) की टीम को मिली खुफिया जानकारी के तहत आज सवेरे सुबह 6 बजे के करीब दाहोद तहसील के डूंगरा गांव में एक मकान के आगे खुली जगह पर छापेमारी की थी जिसमें विजिलेंस की टीम ने अश्विन पिठाभाई बारिया निवासी महुडी फलिया ग्राम डूंगरा दाहोद, अनिल भावसिंह भूरिया निवासी ग्राम बेलडीया तह.झालोद, महेश सेवालभाई मेडा निवासी मंडली फलिया ग्राम. जेकोट तथा ललिताबेन राजूभाई बारिया होली फलिया लिमखेडा जिला दाहोद को पकडक़र मकान के आसपास तलाशी लेने पर मकान के आगे खुली जगह में विदेशी शराब और बियर की कुल 3775 बॉटल जिसकी कीमत 4लाख 45 हजार 680 को देख कर विजिलेंस की टीम चौंक उठी। तत्पश्चात विजिलेंस की टीम ने विदेशी शराब के जखीरे को रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी व 11 बाइक उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3900 नकद राशी फोर व्हीलर गाड़ी में शराब को बेचकर मिली वहीं 41 हजार रुपए की नकद राशि मोबाइल फोन की कीमत 9 हजार रुपए आदि मिलाकर कुल 14 लाख 45 हजार 580 रुपए का मुद्दा माल जप्त कर आगे की कार्यवाही हाथ में ली है। हालांकि इस घटना की जानकारी हवा की तरह जिले में फैलते ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया था जहां पर दिन में बेखौफ विदेशी शराब और बीयर के जखीरे की हेराफेरी करने वाले व्यक्ति अज्ञात वाश में चले गए। गौरतलब है कि आज सुबह 6 बजे छापेमारी कर विदेशी शराब का जखीरा पकडक़र दाहोद पुलिस थाने में लाने के बाद देर शाम तक एफआईआर दर्ज करने में विलंब से इस मामले को दबाने की चर्चाओ ने जोर पकड़ लिया था आखिरकार तकरीबन शाम के 7 बजे के करीब स्टेट मॉनिटरिंग सेल गांधीनगर (विजिलेंस )के थाना प्रभारी एमजे क्रिश्चियन ने दाहोद तहसील पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु की है। इस घटना में विजिलेंस की छापेमारी में महेश पिठाभाई बारिया निवासी महुडी फलिया ग्राम डूंगरा दाहोद,बलवंत चुनिया निनामा निवासी मातवा, जयेश डूंगरा तथा विदेशी शराब का जखीरा भेजने वाले अल्केश बाकलिया निवासी मध्यप्रदेश तथा मोटरसाइकिल पर विदेशी शराब में आए व्यक्ति जो छापेमारी देखकर भागने में सफल रहे उन सभी के खिलाफ एएआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.