विगत 3 दिनों मे डेढ दज॔न से अधिक मोरों की संदिग्ध मोत , वन विभाग बेखबर

0

झाबुआ Live के लिए ” पेटलावद से ” हरीश राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।IMG-20160722-WA0042

झाबुआ जिले के ” पेटलावद जनपद इलाके के ” चारण कोटडा” गांव मे बीते 72 घंटे के दोरान डेढ दज॔न से अधिक मोरों की मोत हो गयी है । दिलचस्प बात यह है कि इस बात की जानकारी वन विभाग को नही थी । बताया जा रहा है कि संभवत खेतो मे जो यूरिया डाला गया है उसके सेवन के इन मोरो की मोत हुई होगी । दिक्कत यह है कि अधिकांश मृत मोर जंगली जानवरों का शिकार हो चुके है । उनके अवशेष जहां तहा बिखरे पडे है झाबुआ लाइव को ग्रामीणों ने कुछ फोटो एंव वीडियो उपलब्ध करवाये है जो राष्ट्रीय पक्षी मोर की इस अंचल मे बदहाली की कहानी कह रहे है । इस मसले पर डीएफओ से बात करने के प्रयास विफल हो गये क्योकि वे अवकाश पर बताये जा रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.