विकलांग युवक ने प्रभारी मंत्री से मांगी ” मध्यप्रदेश ” छोडने की अनुमति ।

0

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा की रिपोर्ट ।

Screenshot_2016-05-26-16-38-02

झाबुआ जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित हुऐ अंत्योदय मेले मे आज जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आय॔ के सामने एक ” विकलांग ” युवक ” प्रवीण पडियार” ने जिला प्रशासन से न्याय ना मिलने पर ” मध्यप्रदेश ” छोडने की अनुमति मंच के सामने बनी ” D ” मे पहुंचकर मांगी । जिससे हडकंप मच गया । गौरतलब है कि यही युवक करीब 4 महीने पहले प्रभारी मंत्री से ” इच्छामृत्यु ” की मांग की थी । आज भी प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे कलेक्टर से इस मामले मे गंभीरता से कदम उठाने को कहेंगे ।

यह मांग है प्रवीण पडियार की

दरअसल प्रवीण का आरोप है कि उसका एक साल पहले उद्योग विभाग के अफसरों ने खत्म कर दिया उसे पहले योजना मे लाभ स्वीकृत कर दिया फिर कैंसिल कर दूसरा लाभ लेने को कहा । उसके बाद जब प्रवीण ने शाशन के नियमानुसार व्यवसाय & आवास के लिए भूमि चाही तो उसे दोनो कामो के लिऐ अलग अलग भूमि आवंटित की गयी जबकि वह एक ही स्थान पर अपनी विकलांगता के चलते चाहता है । उसका तक॔ है कि प्रभावशाली लोगो , नेताओं आदि को तो शहर के प्रमुख चौराहों पर करोडो की कीमती जगह लीज के नाम पर दे दी गई लेकिन उसके पास देने के लिए रुपये ओर कोई कोई जैक नही है तो नौकरशाही नियम बता रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.