झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट। सोमवार को स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष, अध्यक्षता पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक अरोरा उपस्थित थे। दोपहर पश्चात प्रारंभ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई । जिसमे छाात्राओं द्वारा बेटी बचाओं ,बेटी पढ़ाओ, देशभक्ति समेत कई सामाजिक चेतना से संबंधित विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। समापन एवं पुरष्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर, अध्यक्षता गणराज आचार्य, व भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामर ने की। अतिथि के रूप में अंत्योदय समिति नगर अध्यक्ष राकेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा राजेश धानक, एल्डरमैन पीटर बबेरिया एवं आजाद युवा मित्र मंडल अध्यक्ष संजय भाबर उपस्थित रहे। स्वागत भाषण व शालेय प्रतिवेदन का वाचन प्राचार्य ख्रिस्तीना डोडियार ने किया। वरिष्ठ व्याख्याता अशोक भटनागर द्वारा संस्था का मांग पत्र वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि जिस प्रकार खेत में उत्कृष्ट प्रतियोगी ही विजेता होता है, यह उसकी उस लक्ष्य के प्रति सार्थ, समर्पण एवं मेहनत का फल है। उसी तरह आपको अपने जीवन की हर परीक्षा में पूण्र लगन एवं मेहनत से अपने लक्ष्यों को अर्जुन की तरह साधकर समाज, नगर व प्रदेश का नाम रोशन करना है। विधायक ने संस्था की बाउंड्री वाल की उंचाई बढ़ाने के लिये 5 लाख रुपए की घोषणा की। बंटी डामोर ने छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता के सपनों को साकार करने तथा स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में गणराज आचार्य ने शिक्षक की सीख को जीवन में उतारकर सफलता प्राप्त करने की बात कही। छात्राओं को आने वाली समस्याओं का निराकरण विधायक एवं शासन से पूर्ण करवाने में अपनी क्षमता का उपयोग छात्रा एवं संस्था के हीत में करेंगे। अतिथियों द्वारा खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता, उपविजेता छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल हक खान तथा आभार जयश्री शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।
Trending
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की
- जनपद पंचायत थांदला सहित पूरे जिले के पंचायत सचिव और सहायक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
- विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण