कार सीखने जाना इस युवती को पडा महंगा; हुआ उसके साथ यह अपराध

May

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट

प्रियंका पिता मोहरसिंग जादोन्न उम्र 20 वर्ष निवासी कालीदेवी 4 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे गाड़ी सिख रही थी तभी वहां पर दो व्यक्तियों द्वारा प्रियंका व उसके साथी के पास से एक सोने की चेन पर्स में रखे 2000 रुपये व दो मोबाइल वीवो कम्पनी के V7 ओर V5 लेकर भाग गए थे जिसमें प्रियंका व उसके साथी द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नारू पिता तोलिया पारगी निवासी आम्बाखोदरा को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार्य किया गया आरोपी नारू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चेन व 2000 नगद जप्त किए गए ओर लुटे हुए मोबाइल अपने साथी राजू पिता सकरिया मावी निवासी आम्बा खोदरा के पास होना बताया जो घटना के बाद फरार है । 3 अगस्त को भी आरोपी नारू व उसके साथी राजू ने 4.30 बजे भवरसिंग बाबू बिलवाल से भी कॉलेज ग्राउंड से एक ओपो कंपनी का मोबाइल छीन लिया था वो भी आरोपी नारू से जप्त किया गया है इस लूट का पर्दाफाश करने में कोतवाली टीआई आरसी भास्करे, एसआई पल्लवी भाबर, अंजलि श्रीवास्तव , प्रधान आरक्षक प्रवीण पाल, आरक्षक गणेश का योगदान रहा।