वसुनिया ने लिया ” सीसीबी” चेयरमैन का प्रभार , कर्मचारीयों ने किया स्वागत
झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ विपुल पांचाल की रिपोर्ट ।
गोरसिंह वसुनिया ने आज जिला सहकारी बैंक झाबुआ के चेयरमैन पद का प्रभार आज विधिवत ग्रहण कर लिया । पीली कोठी मे उनका पहले पुष्पमालाओ से कर्मचारीयों ने स्वागत किया उसके पश्चात विधिवत एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर वसुनिया ने चाज॔ ग्रहण किया । उनके चाज॔ ग्रहण करते ही समर्थकों ने जमकर तालीया बजाई ।
