वनांचल के जितेंद्र धामन होंगे थाइलैंड में लार्ड बुद्ध गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
वनांचल झाबुआ जिले का थांदला नगर एक बार फिर सुर्खियों में है। इसकी वजह यहां की जनता की सकारात्मक सोच ही है। भारत की अंतर्राष्ट्रीय संस्था समता साहित्य एकेडमी द्वारा अंर्राष्ट्रीय स्तर पर समारोह आयोजित कर देश-विदेश में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न अलंकारों से सम्मानित भी करती है। इसी संस्था द्वारा भारत देश में सराहनीय कार्य करने के लिए अनेक संस्थाओं में से चयन कर वनांचल की निर्माण समिति थांदला के संचालक अध्यक्ष जितेंद्र धामन को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए लार्ड बुद्ध गोल्डन अवार्ड से सम्मानित करने जा रही है। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए राकेश पाठक ने बताया कि समता साहित्य एकेडमी का यह आयोजन देश-विदेश में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। इस बार इसका आयोजन 29 दिसम्बर को थाईलैंड में होगा जहां जितेंद्र धामन को सम्मानित किया जाना इस वनांचल के लिए भी गौरव की बात है। गौरतलब है कि जितेंद्र धामन विगत कई वर्षों से वनांचल में वनवासियों के लिए जाग्रति के कार्य कर रहे है। धामन इसके पूर्व गुजरात भूकंप के दौरान झाबुआ से राहत सामग्री लेकर कच्छ-भुज गए थे और उनकी भी मदद की थी। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करते हुए स्वच्छ भारत का अहम हिस्सा बन गए है। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष जसवंत भाबर, नगर परिषद पार्षदगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की थांदला इकाई के सभी पदाधिकारीगण एवं इष्टमित्रों ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए आयोजन समिति को भी धन्यवाद दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.