वगईछोटी में बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
वगईछोटी के ग्रामीणों को आए दिन बिजली की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। इसकी वजह है कि यहां की बिजली सप्लाई राणापुर ग्रिड से होती है जिसकी देखरेख राणापुर का लाइनमैन करता है। इसमें पेंच यह है कि वगईछोटी में राठौर फलिया तक बिजली नहीं मिलने पर राणापुर लाइमैन से संपर्क करना पड़ता है और वगई छोटी से स्कूल फलिया की बिजली सप्लाई पारा ग्रिड से होती है जिससे यहां पर फाल्ट या तकनीकी खराबी पारा के लाइमैन देखता है। वही अगर बिजली सप्लाई बंद हो तो राणापुर संपर्क करो और तकनीकी खराबी होने पर पारा ग्रिड संपर्क को जिससे ग्रामीण उपभोक्ता खासे परेशान है। बारिश का मौसम है और बिजली कटौती अब क्षेत्र में आम हो चुकी है। लाइनमैन से संपर्क करने ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासनों के अलावा कुछ हासिल नहीं होता।
20160702_132325इस बारे में आटा चक्की व्यवसायी नजमुद्दीन बोहरा का कहना है कि बिजली बंद हुए एक सप्ताह हो गया, जिसके बाद से ही मेरा आटाचक्की का धंधा ठप पड़ा है परंतु लाइन कहां फाल्ट है यह देखने के लिए लाइनमैन नहीं आया। अक्सर लाइनमैन शराब के नशे में रहता है। बिजली विभाग बिल तो पहुंचा देता है लेकिन बिजली लाइन चालू करवाने से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।

लाईनमैन, बाबू छुट्टी पर है मैं हेल्पर को बोल देता हूं वह जाकर बिजली लाइन चालू कर देगा।
                                  – जय कुलकर्णी, पारा

Leave A Reply

Your email address will not be published.