लोक निर्माण विभाग के गलत दूरी दर्शाने वाले डिस्टेंट बोर्ड से मुसाफिर हो रहे परेशान
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
लोक निर्माण विभाग झाबुआ द्वारा रायपुरिया-कल्याणपुरा मार्ग पर रायपुरिया थाने के सामने यात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग की दूरी को दर्शाने के लिए एक बोर्ड लगाया हुआ है जिसमें यात्रियों को सुविधा की बजाय दुविधा नजर आ रही है। विभाग ने बोर्ड पर दाहिने और रायपुरिया से नीमच 136 किमी, मंदसौर 86 किमी और रतलाम 70 किमी दूरी होना दर्शाया है। दरअसल, विभाग ने नीमच-मंदसौर जाने के लिए जो किलोमीटर बोर्ड पर दर्शा रखे है। वह वास्तविक दूरी से काफी कम दूरी पर नीमच-मंदसौर की ओर ले जा रहे है जबकि ऐसे मार्ग की कल्पना भी करना असंभव है। विभाग यात्रियों को बताए की ऐसा कौन सा मार्ग है जो विभाग द्वाारा दर्शाए किलोमीटर के अनुसार नीमच-मंदसौर पहुंच रहा है।
यह है मंदसौर-नीमच की वास्तविक दूरी
आमतौर पर रायपुरिया से मंदसौर ओर नीमच जाने के लिए रतलाम व्हाया जावरा होकर पहले मंदसौर ओर फिर नीमच जाया जाता है। अमूमन रायपुरिया से रतलाम की वास्तविक दूरी 70 किमी है। रतलाम से जावरा की दूरी 35 किमी, जावरा से मंदसौर की दूरी 50 किमी और मंदसौर से नीमच 50 किमी की दूरी पर है। रायपुरिया से व्हाया रतलाम से जावरा होकर मंदसौर की वास्तविक दूरी 155 किमी है और विभाग का बोर्ड रायपुरिया से मंदसौर की दूरी 85 किमी होना दर्शा रहा है। रायपुरिया से व्हाया रतलाम से जावरा-मंदसौर होकर नीमच की वास्तविक दूरी 205 किमी है और विभाग का बोर्ड रायपुरिया से नीमच की दूरी 136 किमी होना दर्शा रहा है। यदि विभाग के बोर्ड से रायपुरिया से मंदसौर नीमच चला जाए तो विभाग ने रायुपरिया से मंदसौर की दूरी 86 किमी दर्शाई है। रायपुरिया से रतलाम की दूरी 70 किमी है, यानि की रतलाम से मंदसौर 16 किमी दूर है। इसी प्रकार रायपुरिया से नीमच की दूरी 136 दर्शाई हुई है। रायपुरिया से रतलाम 70 किमी है यानि की रतलाम से नीमच 66 किमी ही दूर है। ऐसे में विभाग को यह बताना चाहिए की रतलाम से ऐसा कौन सा मार्ग है, जो रतलाम से मंदसौर 16 किमी और नीमच 66 किमी ले जाता है। यदि ऐसा कोई मार्ग विभाग ने बनाया है, तो उसे विभाग को सार्वजनिक करना चाहिए ताकि वास्तविक दूरी के बजाय वाहन चालक कम दूरी के इस मार्ग से आना जाना कर सके अन्यथा विभाग के मजाक बनते ऐसे बोर्ड से अपनी लापरवाही को सुधारना चाहिए ताकि वास्तविक दूरी रायपुरिया से रतलाम 70 ,रतलाम से जावरा 35, जावरा से मंदसौर 50, मंदसौर से नीमच 50 यानि रायपुरिया से नीमच 205 किमी, मंदसौर 155 किमी और रायपुरिया से रतलाम कि दूरी 70 किमी को सही मानकर वाहन चालक अपने गतव्य तक पहुंच सके।