लॉकडाउन में हुआ प्रथम विवाह : विवाह के पवित्र बंधन में बंधे प्रदीप-उमा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
लॉकडाउन के दौरान नगर में कोरोना काल में लागू नियमों के तहत विवाह संपन्न किया गया। विवाह थांदला निवासी बसन्तीलाल राठौड़ की पुत्री उमा का कुशलगढ़ निवासी दिनेश बरडिया के पुत्र प्रदीप के साथ हुआ। स्थानीय तेजाजी मंदिर पर संपन्न इस विवाह में दोनों पक्षोंं से 5-5 लोग प्रशासन से अनुमति के आधार पर मंगल परिणय पर्व पर मौजूद रहे। कुशलगढ़ से 5 बराती इस विवाह के गवाह बने, तो वहीं बिन ढोल नगाडे व गाजेबाजे के पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा विवाह विधि की रस्म करवाई गई, जबकि विवाह को यादगार बनाए रखने के लिये फोटोग्राफर द्वारा फोटाग्राफी भी करवाई गई।इस दौरान उपस्थित जन मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर विवाह में शरीक हुए। परिजनों ने बताया कि आने वाले समय में मुहूर्त का अभाव होने से विवाह इस कोरोना काल में करवाया गया व सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो भेज कर परिवार के अन्य सदस्यों को शादी की रस्मों में शामिल किया गया।

विवाह बंधन में जुड़े दिनेश व उमा

Leave A Reply

Your email address will not be published.