लॉकडाउन का मुस्लिम मोहल्लों में किया जा रहा सख्ती से पालन, हर शख्स पर रखी जा रही नजर

0

रितेश गुप्ता, थांदला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन का शहर के मुस्लिम मोहल्लों में शासन नियमानुसार पालन किया जा रहा है। थांदला के वार्ड 13 के रहवासी अपने अपने मोहल्लों की चौकसी कर रहे हैं तथा नजर रखे हुए हैं कि कोई भी अजनबी या संदिग्ध व्यक्ति मुस्लिम मोहल्लों में न आने पाए। इसी के साथ ही मुस्लिम मोहल्लों में सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। युवक अपने जरूरी कामों से बाहर निकलते हैं तो मुंह पर मास्क बांध कर निकलते हैं। वहीं मुस्लिम समाज के धर्मावलंबी पांचों वक्त की नमाज मस्जिद में न पढ़ते हुए घरों पर ही अदा कर रहे हैं। गुरुवार को शबे बरात का पर्व भी मुस्लिम समाज से घरों पर ही इबादत करने का आव्हान मौलाना इस्माइल बरकाती ने किया। मस्जिद से हुए एलान में साफ तौर कहा गया कि घरों पर शबे बरात का पर्व मनाए तथा रात में घरों पर ही अल्लाह की इबादत करे और अपने व अपने देशवासियों के लिए कोविड-19 यानी नोवेल कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने व देश से इस बीमारी के खात्मे के लिए दुआएं करे तथा लॉकडाउन तक घरों में सुरक्षित रहे तथा अपने व अपने परिवार का पूरा ख्याल रखे। गुरुवार से ही मुस्लिम समाज के युवाओं ने अपने गली-मोहल्लों की चाक चौबंद कर रखी है और वे हर आने जाने वाले शख्स पर अपने ही घरों से नजर रख रहे हैं। पार्षद वार्ड क्रमांक 13 कमालुद्दीन शेख कहते हैं कि वे समाज के सभी वर्गों के बड़े बूढ़े, नौजवानों को समझा रहे हैं वे घरों से बाहर आवश्यक कार्य हो तो ही निकले। कोई भी बीमार होता है या किसे भी दवाओं की जरूरत है तो उन्हें ताकि वे ही दवाओं का इंतजाम घर बैठे कर सके। इसी के साथ मुस्लिम समाज के सदर कदरुद्दीन शेख ने मुस्लिम समाज से आव्हान किया कि मुस्लिम मोहल्लों पर अपनी नजर बनाए रखे तथा कोई भी अनजान व्यक्ति आए तो इसकी सूचना पुलिस को दे ताकि इस महामारी अपने घरों, गली, मोहल्लों तथा शहर में न आ सके। साथ ही सदर कदरुद्दीन शेख ने मुसलमानों से आव्हान किया कि वे सोशल मीडिया वॉट्सएप, फैसबुक पर कोविड-19 के संबंध में किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए, ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद कादर शेख ने कहा कि वे अपनी वार्डवासियों को घरों में रहने व सुरक्षित रहने की समझाइश दे रहे हैं। साथ ही गली-मोहल्लों में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इसकी निगरानी वार्डवासी भी कर रहे हैं। गुरुवार को शाम 5 बजे जामा मस्जिद से एलान कर कमेटी ने हिदायत दी कि  अपने पूर्वजों के इसले सवाब व फातिहा पढ़ने के लिए कब्रिस्तान नहीं जाए ताकि प्रशासन के लॉक डाउन का पालन किया जा सके।वार्ड क्रमांक 12 के सक्रिय पार्षद कादर शेख ने कहा कि शबे बरात पर समाजजन घरों में रहकर रात में इबादत करे तथा अल्लाह से दुआएं करे कि देश, प्रदेश,शहर से कोरोना वायरस जैसी महामारी से जल्द ही निजात मिले और देश में पहली जैसी रौनक फिर से लौट सके।

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.