लूट का पर्दाफाश आरोपी से 3200 रुपए भी किए पुलिस ने जब्त

0

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-
एसपी आबिद खान ने बताया कि 17 जून को फरियादी हंसमुखभाई उर्फ भल्लाभाई पिता साफेड बारिया निवासी ग्राम रेना, थाना सहेरा जिला गोधरा (गुजरात) का थाना कल्याणपुरा आकर रिपोर्ट किया था कि अलसुबह 4 बजे वह अमूल दूध की गाडी आइशर क्र0 एमपी 09 जीजी 1349 को लेकर अंतरवेलिया से कल्याणपुरा तरफ आ रहा था कि भगोर गांव के पास पुुलिया पर अज्ञात बदमाशों ने उसकी आइशर वाहन को रोड में पत्थर लगाकर रोक लिया था एवं ड्राइवर को डरा-धमका कर साढ़े चार हजार रुपए नकदी एवं पांय दूध से भरी थैलियों के कैरेट एवं एक मोबाइल लूट कर भाग गए थे। घटना की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा पर धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक लोकेेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा की गई। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई।प्रकरण की बारीकी से विवेचना की गई। प्रकरण को ट्रेस किए जाने हेतु एसपी आबिद खान, एएसपी सीमा अलावा द्वारा थाना प्रभारी कल्याणपुरा एवं पुलिस टीम को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रकरण की सूक्ष्म विवेचना में यह पाया गया कि कैलाश पिता मचार निवासी नवापाडा भंडारिया इस घटना में संलग्न है। ग्राम नवापाड़ा भंडारिया में आरोपी कैलाश पिता नागू मचार, उम्र 28 वर्ष निवासी नवापाडा भंडारिया को 23 जुलाई को दबिश दी जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी कैलाश से पूछताछ किए जाने पर उसके द्वारा उक्त घटना अपने साथियों के साथ घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी ने यह बताया कि 17 जून को रात्रि में उसने अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी। एक साथी को आने जाने वाले वाहनों की निगरानी हेतु घटना स्थल से 4 किमी दूर से वाहनों की लोकेशन लेकर अपने साथियों को बताने हेतु लगाया था। ग्राम भगोर के पास पुलिया पर अमूल दूध वाहन को रोड पर पत्थर लगाकर रोककर उक्त लूट की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देना बताया था। आरोपी कैलाश के कब्जे से एक मोबाइल 3200 रुपए नकदी एवं एक दूध का कैरेट बरामद किया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही है। शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट के अज्ञात प्रकरण को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार करने एवं सपत्ति बरामदगी में थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि राजेन्द्र डाबर, उनि शिवराम निर्वेल, सउनि व्हीएस चोहान, प्रआर कडेबसिंह, प्रआर दीपसिंह, प्रआर फतेसिंह, प्रआर बलराम, आर माधवसिंह का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरस्कार दिए जाने की बात कहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.