रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
शुक्रवार रात्रि तकरीबन 9 बजे किराना व्यापारी जितेन्द्र राठोड दुकान की एक तरफ की शटर गिरा कर अन्दर अपना काम कर रहे थे तभी एक युवक आया उसने सिगरेट मांगी। थोडी ही देर मे दूसरा युवक आया उसने 1 किलो ग्राम सींगदाना मांगा। सींगदाना दुकान के बाहर पास की जगह पर रखा था जिसे लेने के लिये जितेन्द्र बाहर गए तभी हथियारबंद दो बदमाश दुकान के रास्ते पहली मंजिल पर घर मे घुस गए। ऊपर जितेन्द्र की पत्नी सीमा व पुत्री रिया थे। बदमाशो ने सीमा के गले मे बंदूक लगाकर धमकाया तब सीमा ने बदमाशो को गले मे डला मंगल सूत्र एवं तिजोरी की चाबी दे दी। बदमाशो ने रिया को मारते हुए तिजोरी कहा रखी है उस तरफ ले जाने को कहा ओर तिजोरी मे रखी नकदी व ज्वेलरी लूट ली। सीमा ने पुत्री रिया से दुकान मे रखा केश लाने को कहा रिया जब नीचे नकदी का बैग लेने पहंुची तो पिता से कहा ऊपर चोर आ गए है। जितेन्द्र बाहर निकल कर पड़ोसियों को चिल्लाकर बताया कि चोर घुस आए है ओर खुद उपर अपनी पत्नी एवं बच्ची के पास चले गए। लुटेरो लूटे हुए नगदी व जेवरात बैग मे भर कर नीचे खडे साथियों को गैलेरी से फेंक कर दे दिया। कुछ ही देर मे जितेन्द्र का भाई धर्मेन्द्र एवं पड़ोसी सुशील डांगुर, बबली डांगुर, ओम वीरसिंह डांगुर ,मयुर पंचाल आदि भी मोके पर पहुचं गए। वही धर्मेन्द्र व जितेन्द्र उपर घर मे बदमाशो से झड़प हो गई जिसमे धारियों से लेस लुटेरे से धर्मेन्द्र व कट्टे धारी बदमाश से जितेन्द्र की हाथा पाई हुई ओर उसी दोरान जितेन्द्र को पेट मे गोली लग गई। जिसके बाद ऊपर पहंुचे पड़ोसियों ने बदमाशों को घेरकर जमकर धुलाई की। बबली सुशील डांगुर ने बदमाश से कट्टा छीनकर फेंक दिया तो अन्य ने बदमाशों को बंदी बना लिया। घायल जितेन्द्र को मयूर तलेरा,रखब जैन व पड़ोसियों ने वहां से गुजर रहे संजय पिंडारमा के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहां से उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उन्होने दम तोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस का विरोध
इधर घेरे हुए लुटेरो की इक्कट्ठे हुए लोगो ने जमकर धुनाई की ओर मार मार कर अधमरा कर दिया। देर से पहुंची पुलिस ने घर पर पहुंच कर पकड़े हुए बदमाशों को जनता से छुड़ाकर घर मे ही सुरक्षित किया। बडी संख्या मे घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित जनता ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित जनों ने बाहर खडे पुलिस वाहन को भी तोड-फोड़ कर रोड पर पटक दी ओर घर की चैनल को तोड़कर पकडे हुए बदमाशों को बाहर निकाला ओर फिर से जमकर पिटाई की। पूरी घटना हो जाने के बाद एएसपी सीमा अलावा ने बल के साथ पहंुच भीड़ को हटाकर स्थिति को काबू किया एवं बदमाशो को जिला अस्पताल पहुंचाया।
नगर बंद
नगर मे देर रात 2 बजे से ही अगले दिन नगर की मुनादी सकल व्यापारी संघ ने करावा दी। नगर मे पुलीस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते किराना व्यापारी जितेन्द्र राठोड को गोली मारे जाने की निंदा करते हुए व्यापार व्यवसाय बंद रखने का निवेदन किया। जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर के एक एक व्यापारी ने अपना व्यवसाय बंद कर बंद को समर्थन दिया।
पिपली चोराहे पर दिया धरना
सुबह तकरीबन 10.30 पर जितेन्द्र राठोड के पार्थिव शव को जिला अस्पताल से थांदला उनके निवास पर लाया गया जहा जमा हजारों नगरवासी व परिजन शव यात्रा मे शामिल हुए। शवयात्रा पिपली चोराहे पर पहुंच धरने के रुप मे तब्दील हो गई जहां थांदला चेरेटिबल ट्रस्ट ने जितेन्द्र राठोड के पार्थिव शरीर पर शाॅल ओढा कर श्रद्धांजलि दी। धरने से पुरा एम जी रोड पर जाम लग गया। पुरा पिपली चैराहा धरने पर बेठे लोगो से खचाखच भर गया। धरने को विधायक कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया,वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कांकरिया, कुन्दन अरोरा,भ् ााजपा नेता विश्वास सोनी, जनपद अध्यक्ष गेन्दाल डामोर,नगीन शाह,फकीरचन्द्र राठोड, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल भंसाली ने संबोधीत करते हुए पुलीस प्रशासन पर करारे प्रहार किये व बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते आज आम जन असुरक्षित महसूस कर रहे है। लुटेरों से लडने का जो साहस जितेन्द्र भाई ने दिखाया वे मरे नही शहीद हुए है एवं जो काम पुलिस नही कर सकती वो काम उन्होने किया।उनके परिवार वालों ने व पडोसियों लुटेरों को पकड़ कर कर दिखाया। धरने का संचालन पवन नाहर ने किया। धरने पर पहुंचे एसपी संजय तिवारी को उपस्थित जनों ने ज्ञापन सोंप प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारने, पुलिस बल बढ़ाने ,तेजाजी मंदिर समीप चोकी बनाने व लूट मे भागीदार अन्य लुटेरों को शीघ्र पकडने की बात कही। जिस पर आश्वासन देते हुए एसपी ने कहा कि आपकी मागों पर विचार कर उन्हे पूर्ण किया जाएगा।
पुलिस थाने का घेराव एवं लाठीचार्ज
एसपी संजय तिवारी द्वारा धरने पर बैठे लोगो को दिए आश्वासन से असंतुष्ट लोगो ने थाने का घेराव किया व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित भीड़ को जब काबू मे करना मुश्किल होने लगा तो पुलिस ने लाठ चार्ज एवं आंसू गैस के गोले फेंककर भीड़ को थाने क्षेत्र से हटाया।
अंतिम संस्कार
पिपली चोराहे से धरना समाप्त कर जितेन्द्र राठोड की शवयात्रा पद्मावती तट स्थित स्वर्ग वाटिका पर लाया गया। जहंा नम आखों से पिता शंकरलाल, पुत्र अनुराग,भाई धर्मेन्द्र ने मुखाग्नी दी।
सुशील डांगुर – जितेन्द्र राठौड के पडोसी सुशील डांगुर ने बताया कि चोर के घर मे घुस जाने के बाद जब जितेन्द्र ने घटना की चिल्ला चिल्ला कर सुचना दी वे तुरंत ऊपर पहंुचा। मेरी पत्नी ने बदमाश से कट्टा छिनकर फेंक दिया व हम व अन्य लोगों ने बदमाशों को पकड़ा। जब मे जितेन्द्र को अस्पताल भेजने हेतु गाड़ी मे बैठा रहा था तभी उसने मुझे कहा था कि मेरा बच पाना मुश्किल है।
ओम वीरसिंह डांगुर – मुझे जितेन्द्र नेे आवाज लगाकर बोला ओम भाई बंदूक लेकर आओ घर मे चोर घुस आए है। मैं ऊपर से बंदूक लेकर आया व बाहर आकर हवा मे फायरिंग की व ऊपर घिरे हुए बदमाशों को पकड़ा।
Trending
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े
- सोंडवा क्षेत्र में शनिवार तो सोमवार को छकतला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
- शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नाम बदला, अब इस आदिवासी नेता के नाम से पहचाना जाएगा
- कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जल संरक्षण अभियान चलाया
- पुलिस ने अवैध शराब से भरा आईशर वाहन पकड़ा, कार्रवाई जारी