लुटेरों ने रापी लगाई, ट्रक पलटा चालक से हजारों रुपए लूटपाट कर क्लीनर को किया अगुवा

0
इस प्रकार मुख्य मार्ग पर पत्थर रख दिए थे
इस प्रकार मुख्य मार्ग पर पत्थर रख दिए थे
- पलटी खाया पडा ट्रक.
– पलटी खाया पडा ट्रक.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्टेट हाईवे क्रमांक 18 पर बुधवार रात्रि में 12 बजे से 2 बजे तक अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना के साथ उत्पाद मचाया। रॉपी लगाकर 6 वाहनों के टायर पंक्चर किए, जिसमें एक वाहन पलटी खा गया। लुटेरों ने लगभग 50 हजार की लूट की। रात्रि में इस मार्ग पर ट्रेवल्स की बसें चलती है और उनके साथ लूट की बड़ी वारदात हो सकती थी। पुलिस के अनुसार लूट नहीं हो पाई रॉपी से गाडियां पंक्चर जरूर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे क्रमांक 18 पर पेटलावद थांदला के मध्य स्थित टोल बैरियर से 500 मीटर दूर पर रात 12 बजे थांदला से आ रहा एक गेहूं और चावल से भरा ट्रक सड़क पर लगाई गई रॉपी के कारण पलटी खा गया, जैसे ही ट्रक पलटा, बदमाशों ने उस ट्रक को घेर लिया, लुटेरों ने लूट की नीयत से ट्रक चालक से मारपीट की और उसके पास से 20 हजार रूपए की लूट की। इसके साथ ही ट्रक के क्लीनर को बदमाश अपने साथ ले गए थे उसके बाद क्लीनर जंगल में बेहोशी की हालत में मिला। जैसे तैसे ट्रक चालक अपनी जान बचाकर भागा और टोल बैरियर पर सूचना दी और मदद के लिए अपने सेठ को फोन लगाया। इसके बाद टोल बैरियर से लगभग 700 मीटर दूरी पर फिर बदमाशों ने रॉपी गाढी और मुख्य मार्ग पर पत्थर भी जमा दिए। इस दरमियान एक साथ चार ट्रक और एक टावेरा पेटलावद की ओर से आ रही थी, जिनके टायर रापी लगने के कारण पंक्चर हो गए, जिनमें से दो ट्रक वहीं खड़े हो गए जिनसे 30 हजार रुपए की लुटेरों ने लूट लिए। इसके बाद टवेरा और ट्रक वाले टोल गेट पर पहुंचे और सूचना दी। जिसके पश्चात वाहन 100-डायल को बुलवाया गया। टोलकर्मी पुष्पेंद्र सोलंकी, राजेश नायक, विजय हटिला के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गए. जिसके पश्चात मौके पर कोई नहीं मिला। टोल कर्मियों ने ही रास्ते से पत्थर अलग हटाए और वाहनों का आवागमन प्रारंभ हुआ। गौरतलब है कि इस मार्ग से रात्रि 2 बजे के बाद लगभग 15 से 20 ट्रेवल्स की वॉल्वो व अन्य बसे निकलती है जो कि इंदौर से अहमदाबाद और गुजरात के अन्य शहरों में जाती है। क्षेत्र के नागरिकों और टोलकर्मियों ने मांग की कि भेरूघाट वाले क्षेत्र में पुलिस रात्रि में गश्त करे ताकि इस प्रकार की घटना न हो सके। इससे पूर्व भी कई बार इस मार्ग पर घटनाएं हो चुकी है, जिसके लिए भेरूघाट पर रात्री में विशेष गश्त होना चाहिए। इस संबंध में प्रभारी टीआई एमएल भाटी ने कहा कि रात्रि में लुटेरों ने रापी गाढ़कर वाहनों के टायर पंक्चर किए किन्तु पुलिस मौके पर पहुंची, लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई है। गश्त बढाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.