लापरवाही बरतने, अनुपस्थिति रहने वाली 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त

0

झाबुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कार्य संतोषजनक न होने, कार्य में लापरवाही करने, अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक के निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने, अनियमितता संबंधी शिकायते प्राप्त होने तथा शासन के निर्देशानुसार बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सेवाएं प्रदान नहीं करने के कारण एकीकृत बाल विकास परियोजना रामा, की सुनीता परमार, आंगनवाड़ी केन्द्र जम्बुकुंडी, सुनीता कटारा आंगनवाडी केन्द्र भूराडाबरा, मोता वसुनिया आंगनवाडी केन्द्र खजुरखो, सुंदर वसुनिया आंगनबाड़ी केन्द्र सदावा संगीता पाल आंगनबाडी केन्द्र झिरी, ममता डामोर आंगनबाडी केन्द्र भांडनकुआ, कलावती सिंगार आंगनबाड़ी केन्द्र डुंगलापानी, रुचि पंवार आंगनबाडी केन्द्र राजपूत मोहल्ला उमरकोट, रूखमा डामोर आंगनबाडी केन्द्र दूधी, कर्माबाई आंगनबाडी केन्द्र उकाला, एकीकृत बाल विकास परियोजना रामा की सेवाए समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी आयसीडीएस.रामा द्वारा आदेश जारी कर आंगनबाडी कार्यकत्र्ता को तत्काल प्रभाव से कार्यकर्ता पद से पृथक कर पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.