लकड़बग्घे और ग्रामीण के बीच हुआ संघर्ष

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-

– लकड़बग्घे के हमले से घायल एक बकरी।

क्षेत्र के खांडिय़ाखाल, दौलतपुरा, लिमखोदरा में जंगली जानवर लक्कड़बघे के उत्पात के बाद बुधवार को निकट के ग्राम श्यामपुरा में दिन में करीब 1 बजे पानी की तलाश में जंगल से तालाब की ओर आ रहे एक लक्कड़बघे ने खेत में काम कर रहे दौलतपुरा में एक ग्रामीण पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीण ने भी कुछ देर संघर्ष करने के बाद दराते से उसे घायल कर दिया। श्यामपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि अपने खेत में काम कर रहे दौलतपुरा गांव के भमरसिंह जामसिंह 60 पर तालाब के किनारे से खेत में पहुंचे लक्कड़बघे ने हमला कर कई जगह नोंचते हुए घायल कर दिया। भमरसिंह ने भी हिम्मत दिखाते हाथ में रखे दराते से लक्कड़बघे को दे मारा जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में यह लक्कड़बग्घे श्यामपुरा के पाल फलिये की ओर दौड़ पड़ा जहां रतना पाल के घर के बाहर दो बकरिया बंधी थी उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया तभी वहां उपस्थित ग्रामीणों ने यह देख लक्कड़बघे पर पत्थर बरसाए जिस कारण वह वही ढेर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पारा पुलिस चौकी प्रभारी अंजलि श्रीवास्तव भी दलबल के साथ श्यामपुरा पहुंची जहां घटना की जानकारी लेकर घायल ग्रामीण को पारा अस्पताल भिजवाया। घटना के समय जंगल में ही भ्रमण कर रहे चुडेली बीट के वनपाल धूमसिंह डावर, फुटतालाब बीट के वनपाल दिलीप चौहान को जब सूचना मिली तो वे घटना स्थल पहुंच गए। इन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
घायल का इलाज वन विभाग करेगा-
घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल ग्रामीण को पारा से झाबुआ अस्पताल भिजवाया गया जहां उसके तथा घायल बकरियों के इलाज का खर्च विभाग वहन करेगा। लक्कड़बघे का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार श्यामपुरा में ही किया जाएगा। वन विभाग की एक टीम घटना के बाद श्यामपुरा में ही डटी है।
-सुखराम हटीला सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी पारा

Leave A Reply

Your email address will not be published.