झाबुआ लाइव के लिए लम्बेला से मयंक गोयल/अंतिम ठाकुर की रिपोर्ट
राणापुर थाना क्षेत्र के लंबेला गांव के खेतों में घुसा तेंदुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लंबेला में गुरूवार सुबह 11 बजे एक तेंदुआ तालाब के किनारे स्थित खेत में आ गया और वहां काम कर रही कमतू पति जवरिया एवं झीतरा पिता मडिय़ा को हमला कर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में राणापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग के अमले को दी गई। वन विभाग के अमले के साथ-साथ पुलिस की टीम भी एडीशनल एसपी सीमा अलावा के नेतृत्व में लंबेला पहुंच गई। इसी दौरन सैकड़ों ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। दोपहर में कुछ अति उत्साही युवाओं के समूह ने पत्थरों के जरिये खेत की ओर बढ़ते हुए इस तेंदुए को भगाने का प्रयास किया। मगर तेंदुआ आक्रोशित हो गया और पलट कर इस समूह पर हमला कर दिया जिससे तीन युवक फिर से घायल हो गए। इन घायलों में सुरेश पिता बाबू डामोर, नूरा पिता जलिया एवं भूरसिंह शामिल है।
वन विभाग की नाकामी सामने आई
इस पूरे घटनाक्रम में वन विभाग की सुस्ती भी देखने को मिली। करीब 11 बजे वन विभाग के अमले को सूचना दे दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे और ना ही पिंजरा एवं तेंदुए को बेहोश करने वाली विशेषज्ञों की टीम वहां पहुंच सकी। समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ लंबेला में उसी स्थान पर मौजूद है ओर वन विभाग घेराबंदी में जुटा है।
फोटो