रोड का कार्य अधूरा होने से राहगीरों की फजीहत, धूल व गड्ढों भर मार्ग पर चलना हुआ दूभर

May

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अपने चहेते ठेकेदार को रोड निर्माण का ठेका देकर आम राहगीरों की फजीहत करवाई जा रही है। निर्माण कार्य 2 माह बीत जाने पर भी अधूरे पड़े निर्माण कार्य बंद ह है जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है बारिश में लोग कीचड़ से परेशान हो रहे थे परंतु अब बारिश जाने के बाद लोग धूल से परेशान हो रहे है। ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण में पहाड़ों से अवैध मुर्रम का खनन किया जा रहा था जिसकी खबर स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रकाशित की गई थी जिस पर राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही कर विभाग द्वारा ठेकेदार पर जुर्माना भी किया गया । कार्य बंद हुए 2 माह से अधिक समय बीत चुका परन्तु इस ओर ना तो विभाग ध्यान दे रहा है ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। ग्रामवासियों द्वारा विधायक से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग तक के अधिकारियों से शिकायत की परन्तु कोई रोड की सुध लेने को तैयार नही है। रोड रिहायशी इलाके में होने के कारण लोग धूल से परेशान है चार दिन पूर्व सारंगी निवासी दिनेश प्रजापत इस गड्ढे युक्त रोड पर मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गए, जिनका जिसका उपचार रतलाम के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है ओर ऐसे कई लोग उबड़ खाबड रोड पर गिर कर घायल हो चुके है। आखिर कार्य शुरु क्यो नहीं किया जा रहा है अगर कार्य जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया तो सारंगी व आस पास के ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।