रोजगार सहायक-सचिव ने धरना देकर जताया रोष

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

जनपद पंचायत परिसर में धरना देते रोजगार सहायक-सचिव
जनपद पंचायत परिसर में धरना देते रोजगार सहायक-सचिव

गत 19 अक्टूबर को अपनी मांगो लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे ग्राम रोजगार सहायकों ने स्थानीय जनपद पंचायत परिसर में धरना दिया। ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव संघ के बैनर तले धरने पर बैठे रोजगार सहायकों ने नारेबाजी कर प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। जानकारी देते हुए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के अलावा अन्य योजनाओं के लिए रोजगार सहायको पर दबाव बनाया जाता है, प्रशिक्षण पंचायत दर्पण और कार्य अन्य जगह से लिया जा रहा है, नेट बैलेंस भी रोजगार सहायकों को ही भरवाना पड़ता है, मजदूरी व सामग्री के भुगतान की जवाबदारी रोजगार सहायको की रहती है, परंतु हमारे हस्ताक्षर आवश्यक दस्तावेजों पर नही लिए जाते। संघ ने विगत 6 माह के मानदेय का शीघ्र भुगतान करने की मांग भी की। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रतनसिंह डामोर, उपाध्यक्ष दशमन निनामा, संगठन मंत्री राजेश मुणिया तथा मन्ना कटारा सहित विभिन्न पंचायतों के रोजगार सहायक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.