झाबुआ- केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणों, कारीगरों एवं बुलियन पर एक्साईज ड्यूटी लगाई गई है, जिसके चलते विगत दिनों से पूरे देश में सराफा व्यवसाईयों की हड़ताल जारी है। देश एवं प्रदेश के सराफा व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान बंद कर अलग-अलग तरीकों से केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए इस काले कानून का विरोध कर रहे है। सोना-चांदी सराफा एसोसिएशन के तत्वावधान में संपूर्ण जिले के सराफा व्यापारियों की महारैली का आयोजन शनिवार को किया गया। केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए इस काले कानून के विरोध में जिले के सभी व्यापारी एकजुट होकर सड़क पर उतरे एवं राजवाड़ा से मौन रैली के रूप में कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को इस काले कानून को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शाह ने बताया कि जिले की इस महारैली में सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सोनी, रतलाम सराफा एसोसिएशन के झम्मक बरघट, डीपी ज्वेलर्स के कटारिया के साथ-साथ थांदला से विश्वास सोनी एवं थांदला सराफा के सभी सदस्य, मेघनगर से यशवंत बाफना एवं सभी सराफा व्यापारी के अलावा पेटलावद, रानापुर, पारा, कुंदनपुर, कल्याणपुरा, पिटोल सहित झाबुआ से भी सभी व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी स्थानों से व्यापारीगण शगुन गार्डन में एकत्रित हुए। जहां पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा इस काले कानून का विरोध करते हुए इसके घातक परिणामों की जानकारी दी गई।
Trending
- मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि से संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया विद्युत डीपी का लोकार्पण
- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को मिला 77 लाख का मुआवजा
- झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन
- पीएचई विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं किया हैंडपंप रिपेयर
- सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 06 लोगो पर नामजद FIR
- पेटलावद सिविल अस्पताल में हंगामा, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट
- मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आलीराजपुर में प्रेस वार्ता आयोजित
- जयस ने प्रभारी मंत्री संपतिया उईके को सौंपा ज्ञापन, खाद संकट, बिजली और अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग
- गोहत्या मामले में विहिप ने DIG को सौंपा ज्ञापन, कहा- वन भूमि पर बने अवैध चर्च के संरक्षण में चल रहे थे कत्लखाने, अधिकारियों को करें निलंबित
Next Post