झाबुआ- केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणों, कारीगरों एवं बुलियन पर एक्साईज ड्यूटी लगाई गई है, जिसके चलते विगत दिनों से पूरे देश में सराफा व्यवसाईयों की हड़ताल जारी है। देश एवं प्रदेश के सराफा व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान बंद कर अलग-अलग तरीकों से केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए इस काले कानून का विरोध कर रहे है। सोना-चांदी सराफा एसोसिएशन के तत्वावधान में संपूर्ण जिले के सराफा व्यापारियों की महारैली का आयोजन शनिवार को किया गया। केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए इस काले कानून के विरोध में जिले के सभी व्यापारी एकजुट होकर सड़क पर उतरे एवं राजवाड़ा से मौन रैली के रूप में कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को इस काले कानून को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शाह ने बताया कि जिले की इस महारैली में सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सोनी, रतलाम सराफा एसोसिएशन के झम्मक बरघट, डीपी ज्वेलर्स के कटारिया के साथ-साथ थांदला से विश्वास सोनी एवं थांदला सराफा के सभी सदस्य, मेघनगर से यशवंत बाफना एवं सभी सराफा व्यापारी के अलावा पेटलावद, रानापुर, पारा, कुंदनपुर, कल्याणपुरा, पिटोल सहित झाबुआ से भी सभी व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी स्थानों से व्यापारीगण शगुन गार्डन में एकत्रित हुए। जहां पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा इस काले कानून का विरोध करते हुए इसके घातक परिणामों की जानकारी दी गई।
Trending
- जमा राशि व ऋण घोटाले की जाँच की माँग को लेकर ग्रामीणों संग जोबट विधायक ने कलेक्टर को सौंपा पत्र
- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत श्रद्धालु तिरुपति बालाजी के लिए रवाना
- वरिष्ठ पत्रकार विश्वकर्मा के निवास को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
- जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी खट्टाली पंचायत के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
- सांसद का स्वागत कर मंदिर तक जाने वाला रोड बनाने की मांग की
- सात दिवसीय श्री राम कथा पोस्टर का विमोचन किया
- झाबुआ में लोकायुक्त की कार्रवाई, रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप
- मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, 7 गंभीर
- शुभ मुहूर्त में विराजमान हुए विघ्नहर्ता श्री गणेशजी
- खरडू बड़ी में गणेशोत्सव की धूम, 10 दिन चलेगा उत्सव
Next Post