रेलवे लाइन मे गति लाने को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद कांतिलाल भूरिया ; सोंपा मांग पत्र

0

झाबुआ लाइव डेस्क

4 जनवरी को सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा केन्द्रीय रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल से संसद भवन नई दिल्ली में भेंट कर उनके संसदीय क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ की महत्वपूर्ण नई रेल लाईन इंदोर-गोधरा व्हाया धार-सरदारपुर का शिलान्यास वर्ष 2008 में तत्कांलिन प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह द्वारा झाबुआ में किया गया था तथा घोषणा की गई थी कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से गुजरने वाली इस रेल लाईन को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। इंदोर-धार-सरदारपुर तक इस रेलवे लाईन का निर्माण कार्य हो रहा है तथा गोधरा की ओर से पिटोल तक निर्माण कार्य अनवरत जारी है। लेकिन झाबुआ में निर्माण कार्य नहीं के बराबर होने से इस रेल मार्ग को पूरा किए जाने में अत्यधिक विलंब की आशंका प्रतित हो रही है। इस रेल लाईन के निर्माण से गुजरात के दाहोद एवं गोधरा तथा मध्यप्रदेश के झाबुआ एवं धार जिलों के आदिवासी क्षेत्र को रेल सुविधा के साथ-साथ रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। जिससे की इस क्षेत्र के पिछडे आदिवासी बाहुल्या क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास तेज गति से होगा। छोटा उदयपुर-धार नई रेलवे लाईन का निर्माण कार्य भी अत्यंत धीमी गति से चल रहा है इस नई रेल लाईन के निर्माण से भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। रतलाम-बांसवाड़ा-डुंगरपुर नई रेल लाईन के निर्माण में भी भूमि अधिग्रहण की विषमताओं के कारण मामला अटका पड़ा है। राजस्थान सरकार द्वारा रेल लाईन हेतु रेलमंत्रालय को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराए जाने का वादा किया गया था लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गई जिसके परिणाम स्वरूप रेल लाईन का भविष्य अधर में लटक गया। छोटा-उदयपुर नई रेल लाईन के संबंध में रेलमंत्री को बताया कि इस रेलमार्ग पर अलीराजपुर में जो रेलवे स्टेशन का निर्माण होना है वह शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यदि अलीराजपुर रेलवे स्टेशन का शहर में ही एक ओर स्टेशन बना दिया जाता है तो यह अत्यंजत सुविधाजनक होगा। श्री भूरिया ने उल्लेख किया कि मेन स्टेेशन और उपस्टेशनों के बीच की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है यात्री सुविधा की दृष्टि से यह आवश्यक है कि अलीराजपुर में एक उपस्टेशन का निर्माण किया जाए। श्री भूरिया ने प्रश्नकाल के दौरान पुरक प्रश्न के उत्तंर में श्री अशोक गजपति राजु केन्द्रीय विमानन एवं उड्यन मंत्री जी से आग्रह किFया की उनके संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ में भी हवाई पट्टी उपलब्ध है तथा वहां से एयर टैक्सी की सुविधा कराई जानी चाहिए जिससे की रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिल सके। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.