अलीराजपुर Live के लिए ” गेस्ट रिपोर्टर ” दीपक दीक्षित” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
घायल श्रीमति गेहलोतCctv मे कैद बदमाश
अलीराजपुर मे बीती मध्य रात्रि को एक आपराधिक घटनाक्रम मे चोरी के इरादे से बोरखड के पूव॔ प्रिसिंपल ” अरविंद गैहलोत” के मकान मे घुसे बदमाशों ने गैहलोत दंपति के जाग जाने से ” लुट ” की घटना को औजार दे डाला ओर दंपति को उलटे फालिऐ से घायल करते हुए एक लाख रुपये से अधिक की लुट की वारदात को अंजाम दिया । बदमाश सीसीटीवी कैमरे मे घर मे प्रवेश करते हुए कैद हो गये है । बदमाश अपने साथ लैपटाप , सोने की अंगूठी , सोने की चैन , 3 मोबाइल , 2 पैन drive , पस॔ , एटीएम , एंव 21 हजार रुपये नगद है । घटना आषाणपुरा मोहल्ला ( गढात) रोड की है । हमले मे गहलोत दंपति को उलटे फालिऐ से घायल कर दिया गया है । पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची है ओर सीसीटीवी खंगाल रही है ।