हरीश राठौड़, पेटलावद
पिपल्यामंडी में 6 जून को राहुल गांधी की सभा मे क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकताओ को ले जाने की तैयारियों को लेकर स्थानीय विश्राम गृह पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सांसद कांतिलाल भूरिया यात्रा के विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
हर मोर्चे पर विफल सरकार
सभा मे सांसद श्री भूरिया ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथ लेते कहा कि आमजन त्रस्त है और सरकार मस्त है। पंचायती राज में जनप्रतिनिधि से लेकर किसान परेशान हो रहे है। हर मोर्चे पर विफल रही इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये 6 जून को राहुल गांधी के अगुवाई में संकल्प लिया जाएगा । जिसमें जिले भर से लोग शामिल होंगे।
भाजपा के लोग दलाल
पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री भूरिया ने कहा कि किसान आंदोलन को हमारा शांतिपूर्ण समर्थन रहेगा। क्योंकि जब देश का अन्नदाता ही दुखी रहेगा तो हम कैसे चुप बैठ सकते है।
भूरिया ने कहा कि हम आमजन की लड़ाई को लेकर लगातार सड़क पर आंदोलन कर रहे है। भावान्तर योजना में किसानों से छलावा होने की बात कहकर आपने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के दलाल मंडी में सेटिंग कर ओने पौने दामो कृषि उपज खरीद रहे है। जिससे इस योजना में केवल बिचोलिये ही लाभ ले रहे है। किसान आंदोलन को लेकर सरकार डराने का काम कर रही है। लेकिन वह इसमे सफल नही पाएगी।