राष्ट्रीय पर्व की तैयारीयों को लेकर हुई बैठक मे मीडिया की उपेक्षा

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जंहा पुरे देष मे उत्साह है व तरह तरह की तैयारियां जारी है। वंही नगर के शासकीय विभाग राष्ट्रीय पर्व की तैयारी से जुड़ी बैठकों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने मे लगे हुए हंै। विगत कई वर्षो से नगर मे वर्ष के दोनों राष्ट्रीय पर्वो की तैयारी को लेकर नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों को आमंत्रित कर रूपरेखा तैयार की जाती रही है। मगर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठकों मे सिर्फ खानापूर्ति करते हुए संबधित विभागों ने बाले बाले बैठके आयोजित कर मीडिया को इसकी सूचना देना भी उचित नहीं समझा। प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ दिनों पूर्व एसडीएम कार्यालय मे तैयारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी सूचना मीडिया तो ठीक जनपद अध्यक्ष को भी देना उचित नहीं समझा गया। वही सोमवार को स्थानीय नगर परिषद मे भी राष्ट्रीय पर्व को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया मगर उसमें भी किसी कारण वष मीडिया को सूचना देना उचित नही समझा गया। वही पिछले दिनों जनपद पंचायत मे वीसी के माध्यम से जनसुनवाई की शुरूआत हुई, कलेक्टर का दौरा था व कमिष्नर के निरीक्षण आदि कई आयोजित कार्यक्रर्मो मे मीडिया को न बुलाना शासकीय कार्यालयों मे बड़ी अनियमितताओं की ओर ईषारा कर रहा है।
अधिकारियों की मनमर्जी – जनपद पंचायत सीईओ एनएस नायक, बीईओ बीएस नायक, संकुल प्राचार्य बीएन षर्मा, जीएस देवहरे, एसडीएम. कार्यालय, सीएमओ प्रभु पाटीदार, बीएमओ विक्रम वर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी वर्षा चोहान, बीआरसी निर्मल त्रिपाठी, स्वच्छता अभियान की ब्लाॅक समन्यवक रजनी मेडा, तहसीलदार के.एस. गौतम, कृषी विभाग अधिकारी, कोषल विकास केन्द्र अधिकारी आदि अधिकारियों के कार्य व्यवहार प्रेस के लिए मात्र प्रेसनोट ही साबित हो रहे हैं। मात्र षान्ति समिति की बैठक में टीआई साहब केवल सूचना देते हैं। नगर के 30 के करीब पत्र है किन्तु अधिकारियों व संस्था प्रभारियों की दूरिया समझ से परे है। उत्कृष्ट विद्यालय में संकुल प्राचार्य तो ग्रामीण स्तर की षालाओं के प्रति नरम रूख किए है व षिक्षा अधिकार के तहत षालाओं का संचालन भी नियमित रूप से नहीं हो रहा है। वही जनपद क्षैत्र में मध्यान भोजन की अनियमितता जारी है। आंगनवाड़ियों मे भी ग्रामीण क्षेत्रों में दूध वितरण में अनियमितता है तो नगर में अतिक्रमण भी मुख्य मुद्दा बना हुआ है स्वास्थ अधिकारियों का मलेरिया नियंत्रण कार्य भी सिर्फ कागजो मे है। बीईओ अब लूप लाइन में होकर मात्र प्रषिक्षण संपन्न कराने तक समिति है हम तरह नगर में सरकारी अमले द्वारा अनियमिताएं जारी है किन्तु नगर के चैथा स्तंभ के प्रहरियों को अधिकारी सिर्फ प्रेसनोट देकर वाह वाह कर रहे हंै। विगत दिनों जनपद की बैठक मे अध्यक्ष व सी ई ओ की कडी नोंकझोंक भी हुई। बात बात मे सीईओ इस्तीफा देने की बात कहने पर विधायक की उपस्थिति मे उन्हें कड़ी लताड़ भी लगाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.