राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से नवाजे गए झाबुआ के महेश शर्मा

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
आदिवासियों के बीच पर्यावरण एवं उनके सामाजिक सरोकार के लिए झाबुआ के महेश शर्मा को आज राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पद्मश्री सम्मान से राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथसिंह, विधि मंत्री रविशंकर सिंह, थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि महेश शर्मा शिवगंगा संगठन के माध्यम से बीते दो दशकों से आदिवासी अंचल झाबुआ में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आदिवासी समाज से जुड़ी सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। इसी को लेकर बीते माह भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री देने का एलान किया था और आज महेश शर्मा पद्मश्री महेश शर्मा हो गए।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.