राशन दुकान पर घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद कभी सर्वर डाउन तो अंगूठा स्केन नहीं करने के चलते अनाज से वंचित ग्रामीण
गगन पंचाल, कल्याणपुरा
कस्बे की राशन दुकान पर ऑनलाइन राशन वितरण में आ रही परेशानियों के बाद ग्रामीणों क घंटे कतार में खड़े रहना पड़ रहा है और इसके बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीण हताश व निराश होकर अपने घर लौट रहे हैं। महिलाएं भी राशन लेने के इंतजार में घंटों खड़ी रहती है जिससे उनका घरेलू कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। राशन दुकान पर कभी सर्वर डाउन हो जाता है तो कभी मशीन अंगूठ स्केन नहीं कर पाने के चलते परेशान होती दिखाई देती है। इस सम्बन्ध में जब खाद्य विभाग के अधिकारी डुडवे से जब दूरभाष पर राशन दुकान पर आ रही परेशानी के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि झाबुआ ही नहीं पूरे प्रदेश में आधार लिंक के अपडेट होने के चलते इस प्रकार की परेशानी आ रही है और उसमें प्रदेश स्तर से ही सुधार कार्य किया जा रहा है जिससे बार बार यह समस्या उत्पन्न हो रही है जैसे ही सुधार कार्य पूर्ण हो जाएगा वैसे ही व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगेगी। वही ग्रामीणों महिलाओं का कहना है कि हम लोग दिनभर अपना घर का काम छोड़ यहां अनाज के लिये बैठे है पता नही कब मशीन चालू होगी और हम घर जा पाएंगे इससे अच्छा तो पहले था कि हम आकर राशन कार्ड में अपनी इंट्री करवाकर अनाज ले जाया करते थे। प्रशासन को इसके लिये भी विकल्प के तौर पर कोई व्यवस्था करना चाहिए जिससे हमें परेशान नही होना पड़े ।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।