रायपुरिया मेला में पुलिस पांच सीसीटीवी कैमरों से रख रही पैनी नजर

0

img-20161212-wa0091पुलिस व पंचायत ने मेले की सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया में आयोजित दस दिवसीय मां भद्रकाली मेले का आज तीसरा दिन चल रहा है। रायपुरिया पुलिस और स्टाफ मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं। इसके साथ ही मेले में सुरक्षा के लिए झाबुआ रोड तिराहे पर पुलिस कैंप भी लगाया गया है जहां से पुलिस पूरे मेले पर नजर बनाए हुए हैं।
पंचायत और पुलिस के सहयोग से मेला हुआ हाइटेक-
रायपुरिया के मेले में इस बार विद्युत आकर्षण के साथ साथ मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है झाबुआ रोड तिराहे पर राजगढ़ रोड, पेटलावद रोड, जामली रोड और झाबुआ रोड और झूले की और तथा पुलिस कैंप की और कुल पांच कैमरों से मेले में नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान थाना प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि मेले में सुरक्षा को लेकर रायपुरिया पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। आज से मेले में सुरक्षा व्यवस्था और भी बेहतर बनाने और नजर रखने के लिए मेले में पांच कैमरे लगाए गए है जिसका पूरा कंट्रोल पुलिस कैंप से किया जा रहा है। रायपुरिया सरपंच सुखराम मेड़ा एवं उपसरपंच महेंद्रप्रताप लाला ने बताया कि टीआई साहब की पहल पर कैमरे लगवाए गए हैं। इस बार रायपुरिया के मेले को हाइटेक बनाने का थोड़ा प्रयास हमारी और से किया गया है कल से पुलिस कैंप से लाउडस्पीकर के माध्यम से भी पुलिस मेले की व्यवस्था संभालेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.