रायपुरिया थाने पर आयोजित हुवा जन चेतना शिविर

0

img-20161230-wa0049एस टी एस सी वर्ग के लोगो को उनके अधिकारों की दी जानकारी अधिकारों और कानून का गलत उपयोग नहीं करने की दी सलाह

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार और पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट

रायपुरिया थाना परिसर मे शुक्रवार दोपहर को जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्देश्य आदिवासी समाज में व्याप्त कुरूतियो को दूर करवाने के प्रयास करना और उनके अधिकारों की जानकारी देना था । शिविर में रायपुरिया थाना क्षेत्र के सरपंच पंच मोजुत थे जिन्हें पेटलावद के प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल नवागत थाना प्रभारी एम एल भाबर अजाक थाने के सबइंस्पेक्टर वीरेंद्र बेस ने संबोधित किया ।

कुरूतियो की प्रथा को बंद करने के लिए करो प्रेरित —–

शिविर को प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल ने सम्भोदित कर कहा कि आदिवासी समाज में ज्यातातर लोग अशिक्षित हे अनपढ़ होने के कारण बटवारा भी नहीं हो पाता है सहमत नहीं होने के कई बटवारा प्रकरणों को हमें ख़ारिज करना पड़ता है या एक तरफ़ा कार्यवाही करना पड़ती है उन्होंने समाज के लोगो में जागरूकता लाने की अपील की साथ ही दहेज़ प्रथा को बंद करने की बात के साथ उन्होंने जानकारी देकर बताया कि अब सर्प दंश के मामले में शासन ने सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर 4 लाख रूपये कर दी है योजना का लाभ लेने के लिए सर्प दंश से मौत की सुचना पुलिस थाने को देने की बात कही।

में गलत का साथ नहीं दूंगा—

थाना प्रभारी एम एल भाबर ने शिविर को सम्भोदित करते हुवे कहा कि आदिवासियों की सुरक्षा के लिए उनके मान सम्मान के लिए शासन ने कानून बनाये हे लेकिन कानून का दूरूपयोग ज्यादा किया जाता है एट्रोसिटी के मामले में सामान्य व्यक्ति को गलत तरह से फ़साने का काम भी किया जाता है उन्होंने कहा कि वो इस तरह की किसी भी रिपोर्ट की सत्यता जाने बिना कार्यवाही नहीं करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वो सच के साथ हे कानून का गलत उपयोग नहीं होने देंगे आदिवासी समाज में कई कुरुतिया हे जैसे दहेज़ की लाडी के झगडे आदि जिससे समाज बदनाम होता ये इस तरह की कुरूतियो को दूर करने के लिए उन्होंने लोगो को प्रेरित करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि यहाँ की विडम्बना हे की लड़कियां भाग जाती है कई मामले पुलिस विभाग में इस तरह के पेंडिंग पड़े हे ।

बेटी को बेचकर पैसा मत कमाओ कुरूतियो को दूर करो——

शिविर को अजाक थाना झाबुआ में पदस्त सबइंस्पेक्टर वीरेन्द्र बेस ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए उनके अधिकारों के लिए शासन की और से जो नियम योजनाएं बनाई जा रही उनकी जानकारी लोगो में पहुचे यही शिविर के आयोजन के उद्देश्य है । अपराधों में कमी लाना पुलिस और जनता के बीच अच्छे सम्बन्ध बने पुलिस अच्छे लोगो की मित्र हे लेकिन अपराधियो के लिए सख्त हे उन्होंने समाज के लोगो को शिक्षित बनाने की अपील की हे समाज के पिछडने का कारण अशिक्षा और शराब हे अभी शिक्षा का स्तर कुछ हद तक सुधरा हे जिससे आदिवासी समाज के कई लोग अच्छी अच्छी पोस्ट पर सरकारी नोकरी कर रहे हे उन्होंने आदिवासियों को उनके कानून का ज्ञान देते हुवे बताया कि यदि कोई सामान्य जाती का व्यक्ति आपको जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित करता है तो एट्रोसिटी कानून के तहत रिपोर्ट की जा सकती है परंतु इस कानून का गलत और झूठा फ़साने के लिए किया जाता है तो में गलत का साथ नहीं देता हूं ।
पुलिस और जनता की रक्षा के लिए उनकी मित्र हे —–

शिविर को रायपुरिया के युवा पत्रकार रजनीकांत शुक्ला ने भी सम्भोदित किया उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की मित्र हे सही आदमी पुलिस से नहीं डरे पुलिस डराने के लिए आपकी सेवा के लिए हे । कई अपराध आपके सामने होते लेकिन आप उसकी सुचना पुलिस को नहीं देते है लेकिन यदि कही कोई गलत हो रहा है तो पुलिस को उनकी सुचना जरूर देना चाहिए रीतिरिवाजों में बदलाव लाने की भी अपील की और कानून और अधिकार का दुरूपयोग नहीं होने देना चाहिए ।

मामा बालेश्वर दयाल ने समाज की उन्नति के लिए काम किया —–

शिविर को मेन लाल गामड़ ने सम्भोदित कर कहा की समाज का विकास मामा बालेश्वर दयाल ने किया समाज को कुरूतियो से दूर करवाने का काम किया उन्होंने समाज के नवयुवको से अपील की हे की वो समाज को संगठित कर उनमे जागरूकता लाने का काम करने का बीड़ा उठाने की अपील की ।शिविर में पत्रकार एवं सुरक्षा समिति के सदस्य लवेश स्वर्णकार , पत्रकार रजनीकांत शुक्ला, गोमतिलाल पाटीदार,पन्नालाल पाटीदार अनिल भटेवरा उपस्थित रहे।

शिविर के समापन के साथ सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र बेस ने दिल्ली में जाकर रायपुरिया का नाम ऊँचा करने वाली महिला डॉ सीता काग की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.