रायपुरिया की डॉ सीता काग राष्ट्रीय कायाकल्प अवार्ड के लिए नामांकित

0

*तीन मंत्रालय के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रायपुरिया की महिला डॉ सीता काग रही एकमात्र प्रवक्ता*

झाबुआ लाइव के लिए लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट

29 दिसम्बर 2016 को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार द्वारा ” स्वच्छ -स्वास्थ्य – सर्वत्र” अभियान का शुभारंभ नई दिल्ली में किया गया । यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाया गया था इस अवसर पर भारत के चुनिंदा स्वास्थ्य अधिकारीयो ने भाग लिया जिसमे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली सुदूर आदिवासी अंचल जिला झाबुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ” रायपुरिया की महिला डॉ सीता काग ” एक मात्र प्रवक्ता थी डॉ काग ने वह आदिवासी क्षेत्र में किये गए कार्यो,अनुभवों,समस्याओं,उपायों तथा योजनाओं की रुपरेखा देश के समक्ष प्रस्तुत की । वहां इनके कार्यो की सराहना करते हुवे “प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया ( झाबुआ)” को ” राष्ट्रीय कायाकल्प” अवार्ड के लिए नामांकित किया गया। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा , श्री नरेन्द्रसिंह तोमर , श्री प्रकाश जावेडकर भारत की यूनिसेफ प्रभारी समिति फार फोनेजान तथा भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.